Trains Late News: कोहरा, बारिश और शीतलहर की वजह से ट्रेनों का परिचालन अभी-भी देरी से हो रहा है. मौसम की वजह से ट्रेनों के चलने पर अभी भी असर पड़ रहा है. कई अलग-अलग जगहों या राज्यों से दिल्ली आने वाली ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है. आज 90 से ज्यादा ट्रेनें लगभग आधे घंटे और ज्यादा देरी से चल रही है. कुछ डायर्ट की गई ट्रेने 12 घंटे से ज्यादा देरी से चल रही है.
ट्रेन लेट होने पर रेलवे नियम क्या है?
यदि आपकी ट्रेन अपने निर्धारित समय से तीन या तीन घंटे से ज्याद समय से देरी से चल रही है तो पैसेंजर अपने टिकट का पूरा रिफंड पाने के हकदार है. यह रेलवे का नियम सभी क्लास और कोच पर लागू होता है.स्लीपर, जनरल, थर्ड ऐसी, सेकेंड एसी या फर्सड एसी. सभी पर लागू होता है.
इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रिफंड लेने वाले व्यक्ति को यात्रा नहीं करनी होती है.
रिफंड कैसे मिलता है?
यदि किसी कारण से आपकी ट्रेन 3 या उससे ज्यादा घंटे से लेट है और आप यात्रा नहीं करना चाहते हैं तो आपको TDR (Ticket Deposit Receipt) फाइल करनी होती है.
रिफंड के लिए TDR फाइल कैसे करें?
- IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- अपनी यूजर ID लॉगिन करें.
- ‘My Account’ सेक्शन में जाएं.
- My Transactions’ विकल्प चुने.
- File TDR के विकल्प का चुनाव करें.
- यहां आप अपनी टिकट देख सकते हैं.
- यहां टिकट सेलेक्ट करने के बाद टीडीआर फाइल करने की वजह बताएं.
- इसके बाद सबमिट कर दें.
रिफंड कब मिलेगा?
रेलवे आपके टीडीआर की जांच के बाद एक्सेप्त करेगा और सब कुछ सही मिलने पर टिकट की रकम उसे वापस कर दी जाएगी. रिफंड आने में कुछ दिन का समय लग सकता है.