Live
Search
Home > राज्य > दिल्ली > दिल्लीवालों को भीषण Traffic Jam से अब मिलेगा छुटकारा, इस सड़क पर लागू हुआ वन-वे ट्रैफिक

दिल्लीवालों को भीषण Traffic Jam से अब मिलेगा छुटकारा, इस सड़क पर लागू हुआ वन-वे ट्रैफिक

Delhi Traffic Update: अब दिल्लीवालों को ऑफिस जाते वक्त ट्रैफिक की समस्या से जुझना नहीं पड़ेगा.

Written By: shristi S
Last Updated: October 3, 2025 12:06:35 IST

Rajendra Prasad Road One-Way Traffic: दिल्ली (Delhi) के पॉश और व्यस्त इलाकों में लगातार बढ़ रही ट्रैफिक (Traffic) की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा बदलाव किया है. इस बदलाव के कारण ऑफिस वालों को जाम की समस्या से जुझना नहीं पड़ेगा और वह वक्त से अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे. अब राजेंद्र प्रसाद रोड पर गाड़ियां केवल वन वे (one Way) ट्रैफिक चलेगी. 

क्यों उठाया गया यह कदम?

लंबे समय से जसवंत सिंह चौक से लेकर राजेंद्र प्रसाद रोड ( Rajendra Prasad Road)–जनपथ रोड राउंड ( Janpath Road) अबाउट तक ट्रैफिक का दबाव बना रहता था. वाहन जाम में घंटों फंसे रहते और पैदल चलने वालों को भी परेशानी होती थी. कई बार तो एम्बुलेंस और अन्य इमरजेंसी सेवाओं को भी रास्ता पाने में कठिनाई होती थी. ट्रैफिक मुख्यालय द्वितीय के उपायुक्त शिव केशरी सिंह ने बताया कि सुरक्षा और सुविधा, दोनों को ध्यान में रखते हुए ही यह निर्णय लिया गया है.

क्या होगा अब नया नियम?

अब से राजेंद्र प्रसाद रोड (Rajendra Prasad Road) पर गाड़ियां केवल एक ही दिशा में चल सकेंगी. यह नियम तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है. आदेश के अनुसार जसवंत सिंह चौक से जनपथ रोड (Janpath Road) राउंडअबाउट तक ट्रैफिक वन-वे (Traffic one way) रहेगा. नए नियम को स्पष्ट करने के लिए सड़क पर नियामक और अनिवार्य संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे. स्थानीय पुलिस थानों और ट्रैफिक थानों पर भी आदेश की कॉपी चस्पा की जाएगी. आधिकारिक राजपत्र में भी इसकी सूचना प्रकाशित की जाएगी.

जनता से कि ये खास अपील 

ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने जनता से अपील की है कि वे इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा का रूट पहले से तय करें. साथ ही, ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और हेल्पलाइन नंबर पर वैकल्पिक मार्गों की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि कोई वाहन चालक इस नए नियम का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ चालान और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?