Republic Day Delhi Metro (DMRC): गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है. प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं. आज के इस परेड और परेड से जुड़ी अधिकारिक कार्यक्रमों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने कुछ प्रमुख मेट्रो स्टेशनों के चुनिंदा गेट अस्थायी रूप से बंद किया गया है. यह काम भीड़ और सुरक्षा के लिहाजे से किया जा रहा है.
आज कौन-कौन से मेट्रो स्टेशन बंद है?
जिन मेट्रोस्टेशनों के कुछ गेटों को अस्थाई रुप से बंद किए जा रहे हैं. वह या तो समरोह स्थल के नजदीक है या संबेदनशील क्षेत्र के अंतर्गत आता हो.
- सेंट्रल सेक्रेटेरिएट: गेट नंबर 3 और 4
- उद्योग भवन: गेट नंबर 1
- लाल किला: गेट नंबर 3 और 4
- जामा मस्जिद: गेट नंबर 3 और 4
- दिल्ली गेट: गेट नंबर 1, 4 और 5
- आईटीओ: गेट नंबर 3, 4 और 6
दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने यात्रियों से अपील है कि वो परेड के आसपास वैकल्पिक गेट का इस्तेमाल करें. सुरक्षा को देखते हुए गेट बंद करने की अवधी इत्यादि में बदलाव किया जा सकता है.