Republic Day 2026: आज देश में 77वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है और राजधानी दिल्ली में यह साफ दिखाई दे रहा है. यहां आज यानी 26 जनवरी 2026 को कर्तव्य पथ पर परेड का जाएगी, जबकि 29 जनवरी को विजय चौक पर ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह का आयोजन होगा.
इस दिन यातायात और सुरक्षा के मद्देनजर, कई इंतजाम किए गए हैं. कई चीजें बंद करा दी गई है तो कई चीजों पर सख्ती लागू है. आइए जानते हैं, आज क्या-क्या बंद है.
कॉलेज, स्कूल और ऑफिस बंद
रिपब्लिक डे के शुभ अवसर पर दिल्ली के सभी कॉलेज और स्कूल बंद कर दिए गए है. ऐसे में पढ़ाई नहीं होगी लेकिन बहुत से स्कूल, कॉलेजों में झंड़ा फहराने और सांसकृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. दफ्तर भी बंद रहेंगे.
शराब की दुकाने बंद है (ड्र्राई डे)
गणतंत्र दिवस को नेशनल होलीडे होने के साथ-साथ ड्राई डे भी है. जहां किसी भी कीमत पर, शराब की बिक्री पर प्रतिबंध है.
पार्किंग सुविधा बंद
दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों की पार्किंग गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरी तरह के बंद रहेगी. यहां भारी वहनों की अनुमती भी परेड खत्म होने के बाद ही मिलेगी.
घूमने वाली जगह बंद रहेगी
आम लोगों के लिए लाल किला 20 से 30 जनवरी तक बंद किया गया है. वहीं राष्ट्रपति भवन भी रिपब्लिक डे और बिटिंग द रिट्रीट के कारण 21 से 29 जनवरी तक आम लोगों के लिए बंद किया गया है.