Live
Search
Home > राज्य > दिल्ली > Who is Rohit Khatri: रोहित खत्री कौन हैं, जिनकी पत्नी सोनिया सिंह हैं फिटनेस गर्ल के नाम से मशहूर; क्यों लॉरेंस बिश्नोई ने दी धमकी

Who is Rohit Khatri: रोहित खत्री कौन हैं, जिनकी पत्नी सोनिया सिंह हैं फिटनेस गर्ल के नाम से मशहूर; क्यों लॉरेंस बिश्नोई ने दी धमकी

Sonia Singh Khatri: सोनिया सिंह दिल्ली के फिटनेस सीन में एक प्रमुख हस्ती और हेल्थ इंस्पिरेशन के लिए एक भरोसेमंद आवाज़ हैं, जबकि रोहित खत्री हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं.

Written By: JP YADAV
Edited By: Mukul Chadha
Last Updated: 2026-01-13 14:59:06

Sonia Singh Khatri: दिल्ली का पश्चिम विहार इलाके उस समय दहल गया जब आरके फिटनेस पर फायरिंग हुई. अब इस हमले की ज़िम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शातिर शूटर रणदीप मालिक और अनिल पंडित ने ली है. लॉरेस बिश्नोई की ओर से कहा गया है कि रोहित खत्री को कई बार कॉल किया, लेकिन जवाब नहीं दिया. ऐसे में यह फायरिंग करवानी पड़ी. इसके साथ ही लॉरेस बिश्नोई की ओर से यह भी चेतावनी दी गई है कि अगली बार जब कॉल करेंगे तो कॉल उठा लो. अगर नहीं उठाया तो धरती से उठा देंगे. रणदीप मालिक और अनिल पंडित की ओर से यह भी धमकी दी गई है कि जिम के गेट पर जैसे नादिर शाह को उठाया था. वही अंजाम होगा. लॉरेंस बिश्नोई के दुश्मन है वह आजीवन दुश्मन ही रहेंगे. मरते दम तक अपने भाई के लिए जिंदा हूं. हम बोलकर नहीं करके दिखाने में विश्वास रखता हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह फायरिंग सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि को की गई.

कौन हैं रोहित खत्री?

पश्चिम विहार में आरके फिटनेस के नाम से जिम चलाने वाले रोहित खत्री दरअसल, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. रोहित खत्री आरके फिटनेस जिम के मालिक है. वह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है. रोहित खत्री की पत्नी का नाम सोनिया सिंह खत्री है. रोहित और सोनिया दोनों अपनी फिटनेस और लाइफस्टाइल के लिए काफी फेमस हैं.

सोशल मीडिया पर करते रहते हैं जानकारी शेयर

सोनिया सिंह खत्री भी रोहित खत्री की तरह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. इसके साथ ही सोनिया अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत सी जानकरी शेयर करती रहती हैं. जिम और डाइट से जुड़ी तमाम जानकारियों के वीडियो बनाते हैं और शेयर करते हैं. इसके साथ ही वह कई प्रकार के प्रोटीन पाउडर का भी प्रचार करते हैं.

बवाल मचा चुके हैं वीडियो

रोहित खत्री ने कई वीडियो शेयर किए हैं, जिन पर सोशल मीडिया पर बवाल भी मच चुका है. रोहित खत्री हमेशा ही अपनी पत्नी सोनिया सिंह के साथ वीडियो बनाते हैं. बहुत कम लोग जानते होंगे कि रोहित खत्री देश के टॉप 20 फिटनेस यूट्यूबर्स में से एक हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 24 लाख फॉलोवर्स हैं. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा सोशल मीडिया का ही होता है.



क्यों सोनिया सिंह रहती हैं चर्चा में

वहीं, सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर और इंस्टाग्राम स्टार सोनिया सिंह अपने fitgirl_08 इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए जानी जाती हैं. यहां पर वह लाइफस्टाइल से संबंधित वीडियो शेयर करती हैं. सोनिया सिंह खत्री के सोशल मीडिया पर 28 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. सोनिया सिंह खत्री एक जानी-मानी भारतीय फिटनेस इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो इंस्टाग्राम (हैंडल @fitgirl_08) पर अपने हेल्थ और फिटनेस कंटेंट के लिए जानी जाती हैं. वह अक्सर “फिटगर्ल” ब्रांड से जुड़ी रहती हैं और रोहित खत्री के RK Fitness जैसे फिटनेस बिज़नेस के साथ पार्टनरशिप करती हैं.

MORE NEWS

Home > राज्य > दिल्ली > Who is Rohit Khatri: रोहित खत्री कौन हैं, जिनकी पत्नी सोनिया सिंह हैं फिटनेस गर्ल के नाम से मशहूर; क्यों लॉरेंस बिश्नोई ने दी धमकी

Who is Rohit Khatri: रोहित खत्री कौन हैं, जिनकी पत्नी सोनिया सिंह हैं फिटनेस गर्ल के नाम से मशहूर; क्यों लॉरेंस बिश्नोई ने दी धमकी

Sonia Singh Khatri: सोनिया सिंह दिल्ली के फिटनेस सीन में एक प्रमुख हस्ती और हेल्थ इंस्पिरेशन के लिए एक भरोसेमंद आवाज़ हैं, जबकि रोहित खत्री हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं.

Written By: JP YADAV
Edited By: Mukul Chadha
Last Updated: 2026-01-13 14:59:06

Sonia Singh Khatri: दिल्ली का पश्चिम विहार इलाके उस समय दहल गया जब आरके फिटनेस पर फायरिंग हुई. अब इस हमले की ज़िम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शातिर शूटर रणदीप मालिक और अनिल पंडित ने ली है. लॉरेस बिश्नोई की ओर से कहा गया है कि रोहित खत्री को कई बार कॉल किया, लेकिन जवाब नहीं दिया. ऐसे में यह फायरिंग करवानी पड़ी. इसके साथ ही लॉरेस बिश्नोई की ओर से यह भी चेतावनी दी गई है कि अगली बार जब कॉल करेंगे तो कॉल उठा लो. अगर नहीं उठाया तो धरती से उठा देंगे. रणदीप मालिक और अनिल पंडित की ओर से यह भी धमकी दी गई है कि जिम के गेट पर जैसे नादिर शाह को उठाया था. वही अंजाम होगा. लॉरेंस बिश्नोई के दुश्मन है वह आजीवन दुश्मन ही रहेंगे. मरते दम तक अपने भाई के लिए जिंदा हूं. हम बोलकर नहीं करके दिखाने में विश्वास रखता हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह फायरिंग सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि को की गई.

कौन हैं रोहित खत्री?

पश्चिम विहार में आरके फिटनेस के नाम से जिम चलाने वाले रोहित खत्री दरअसल, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. रोहित खत्री आरके फिटनेस जिम के मालिक है. वह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है. रोहित खत्री की पत्नी का नाम सोनिया सिंह खत्री है. रोहित और सोनिया दोनों अपनी फिटनेस और लाइफस्टाइल के लिए काफी फेमस हैं.

सोशल मीडिया पर करते रहते हैं जानकारी शेयर

सोनिया सिंह खत्री भी रोहित खत्री की तरह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. इसके साथ ही सोनिया अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत सी जानकरी शेयर करती रहती हैं. जिम और डाइट से जुड़ी तमाम जानकारियों के वीडियो बनाते हैं और शेयर करते हैं. इसके साथ ही वह कई प्रकार के प्रोटीन पाउडर का भी प्रचार करते हैं.

बवाल मचा चुके हैं वीडियो

रोहित खत्री ने कई वीडियो शेयर किए हैं, जिन पर सोशल मीडिया पर बवाल भी मच चुका है. रोहित खत्री हमेशा ही अपनी पत्नी सोनिया सिंह के साथ वीडियो बनाते हैं. बहुत कम लोग जानते होंगे कि रोहित खत्री देश के टॉप 20 फिटनेस यूट्यूबर्स में से एक हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 24 लाख फॉलोवर्स हैं. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा सोशल मीडिया का ही होता है.



क्यों सोनिया सिंह रहती हैं चर्चा में

वहीं, सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर और इंस्टाग्राम स्टार सोनिया सिंह अपने fitgirl_08 इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए जानी जाती हैं. यहां पर वह लाइफस्टाइल से संबंधित वीडियो शेयर करती हैं. सोनिया सिंह खत्री के सोशल मीडिया पर 28 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. सोनिया सिंह खत्री एक जानी-मानी भारतीय फिटनेस इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो इंस्टाग्राम (हैंडल @fitgirl_08) पर अपने हेल्थ और फिटनेस कंटेंट के लिए जानी जाती हैं. वह अक्सर “फिटगर्ल” ब्रांड से जुड़ी रहती हैं और रोहित खत्री के RK Fitness जैसे फिटनेस बिज़नेस के साथ पार्टनरशिप करती हैं.

MORE NEWS