18 माता पिता ने बच्चें के भविष्य को लेकर जताई चिंता
क्या है लेटर में लिखा?
VC को लिखे लेटर में कहा गया है कि अल-फलाह मेडिकल कॉलेज, फरीदाबाद में एनरोल्ड स्टूडेंट्स के पेरेंट्स हाल की घटनाओं से बहुत परेशान हैं. कॉलेज अभी गंभीर रेगुलेटरी और सिक्योरिटी चुनौतियों का सामना कर रहा है, जिसमें नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) द्वारा डी-एक्रेडिटेशन का खतरा और एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ द्वारा सस्पेंशन की संभावना शामिल है. लेटर में कहा गया है कि ये हालात स्टूडेंट्स के एकेडमिक और प्रोफेशनल भविष्य के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं, और इसलिए, पेरेंट्स क्लैरिटी चाहते हैं.