Live
Search
Home > राज्य > हरियाणा > टेरर माड्यूल की जांच में फंसा Al Falah University, पेरेंट्स ने VC को सौंपा लेटर, बच्चों के भविष्य की मांगी गांरटी

टेरर माड्यूल की जांच में फंसा Al Falah University, पेरेंट्स ने VC को सौंपा लेटर, बच्चों के भविष्य की मांगी गांरटी

Parents letter to Al Falah University VC: शनिवार को फरीदाबाद के अल फलाह यूनिवर्सिटी के VC को पेरेंट्स ने लेटर सौंपा है, जिसमें उन्होंने बच्चों के भविष्य पर सवाल खड़ा किया.

Written By: shristi S
Last Updated: November 23, 2025 19:04:50 IST

Al Falah University controversy: 10 नंवबर को हुए दिल्ली धमाके (Delhi Blast) में फरीदाबाद (Faridabad) की अल फलाह यूनिवर्सिटी (Al Falah University) शक और जांच के घेरे में है. इस यूनिवर्सिटी में कुछ डॉक्टरों से जुड़े टेरर मॉड्यूल की जांच के बीच अब कुछ छात्रों के माता पिता ने शनिवार को यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को एक लेटर दिया है. जिसमें लिखा है कि पेरेंट्स ने अपने बच्चों के एकेडमिक और प्रोफेशनल भविष्य के बारे में क्लैरिटी और सिक्योरिटी की मांग की. कुछ पेरेंट्स ने कहा कि यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने उन्हें भरोसा दिलाया कि कॉलेज किसी भी हालत में बंद नहीं होगा.

18 माता पिता ने बच्चें के भविष्य को लेकर जताई चिंता

लगभग 18 पेरेंट्स कैंपस गए और यूनिवर्सिटी के भविष्य को लेकर अपनी चिंताएं बताते हुए एक लेटर दिया. यूनिवर्सिटी में एक MBBS स्टूडेंट के पिता खुशपाल सिंह ने कहा कि हम अपने बच्चों के भविष्य को लेकर परेशान थे. उनका टेरर मॉड्यूल से कोई कनेक्शन नहीं है. मैनेजमेंट ने हमें भरोसा दिलाया कि उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित है और कॉलेज चलता रहेगा. पेरेंट्स ने यह भी कहा कि कैंपस का माहौल सुरक्षित और पॉजिटिव है, और स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह फोकस कर रहे हैं.

क्या है लेटर में लिखा?

 VC को लिखे लेटर में कहा गया है कि अल-फलाह मेडिकल कॉलेज, फरीदाबाद में एनरोल्ड स्टूडेंट्स के पेरेंट्स हाल की घटनाओं से बहुत परेशान हैं. कॉलेज अभी गंभीर रेगुलेटरी और सिक्योरिटी चुनौतियों का सामना कर रहा है, जिसमें नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) द्वारा डी-एक्रेडिटेशन का खतरा और एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ द्वारा सस्पेंशन की संभावना शामिल है. लेटर में कहा गया है कि ये हालात स्टूडेंट्स के एकेडमिक और प्रोफेशनल भविष्य के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं, और इसलिए, पेरेंट्स क्लैरिटी चाहते हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?