Live
Search
Home > राज्य > हरियाणा > अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर…18 वर्षीय युवक की मौत, एक घायल, फैक्ट्री से काम कर घर लौट रहे थे युवक

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर…18 वर्षीय युवक की मौत, एक घायल, फैक्ट्री से काम कर घर लौट रहे थे युवक

शुक्रवार देर रात नौल्था में दो बाइक आपस में टकरा गई, जिसमें एक युवक की मौके पर मौत और एक घायल हो गया। उल्लेखनीय है कि रवि व सुरजीत मूल रूप से यूपी के रहने वाले हाल में नौल्था में एक किराए के मकान में रहते हैं व पास ही एक फैक्ट्री में काम करते हैं।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: 2025-07-26 17:54:41

India News (इंडिया न्यूज), Road Accident : शुक्रवार देर रात पानीपत जिले के नौल्था में दो बाइक आपस में टकरा गई, जिसमें एक युवक की मौके पर मौत और एक घायल हो गया। उल्लेखनीय है कि रवि व सुरजीत मूल रूप से यूपी के रहने वाले हाल में नौल्था में एक किराए के मकान में रहते हैं व पास ही एक फैक्ट्री में काम करते हैं। घायल सुरजीत ने बताया हम तीन दोस्त मैं रवि व सागर शुक्रवार की शाम को सिवाह में अपने एक साथी से मिलने गए थे।

अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया

रात को रात करीब 11 बजे हम अपने घर गांव नौल्था में आ रहे थे। हमने सागर को रास्ते में उसके घर छोड़ दिया था। जैसे ही पानीपत -रोहतक नेशनल हाईवे से ब्राह्मण माजरा रोड पर मुड़े तो एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। हमने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हमें इसराना के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जिसमें रवि की मौके पर ही मौत हो गई थी और सागर का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर रवि के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।

MORE NEWS