Live
Search
Home > राज्य > हरियाणा > Delhi Blast मामले में अब Al Falah University पर होगा तगड़ा एक्शन, चलेगा प्रशासन का बुलडोजर

Delhi Blast मामले में अब Al Falah University पर होगा तगड़ा एक्शन, चलेगा प्रशासन का बुलडोजर

Al Falah University Bulldozer Action: हरियाणा के फरीदाबाद के अल फलाह यूनिवर्सिटी पर अब प्रशासन का तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा और इस पर पीला पंजा चलने वाला है.

Written By: shristi S
Last Updated: November 17, 2025 12:33:32 IST

Delhi Blast Investigation: दिल्ली (Delhi) में 10 नंवबर को लाल किले (Red Fort) के पास हुए धमाके में जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था उस के तार हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद (Faridabad) की अल फलाह यूनिवर्सिटी (Al Falah University) से जुड़े थे. इसी कड़ी में अब इस यूनिवर्सिटी पर प्रशासन का सख्त रुख देखने को मिलने वाला है. अब इस यूनिवर्सिटी पर पीला पंजा यानी की बुलडोजर चलने की तैयारी हो रही है. 

कौन था कार का मालिक?

जानकारी के लिए बता दें कि लाल किले के बाहर ब्लास्ट के वक्त जिस कार का इस्तेमाल किया गया था, वह आई20 कार थी जिसका मालिक आमिर राशिद अली था. पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आमिर पर डॉ. उमर नबी के साथ मिलकर इस आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोप है. इस बीच, दावा किया जा रहा है कि हरियाणा में अल फलाह यूनिवर्सिटी को बुलडोज़र से गिराने की तैयारी चल रही है.

अवैध निर्माण पर चलने वाला है बुलडोजर

फरीदाबाद में प्रशासनिक उल्लंघनों के गंभीर आरोपों की जांच तेज हो गई है. एक आतंकी साजिश के खुलासे के बाद, अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण और निर्माण में अनियमितताओं का खुलासा किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विश्वविद्यालय प्रशासन ने लगभग 80 एकड़ परिसर के विस्तार के दौरान सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण किया. इसके अलावा, बिना अनुमति के कई इमारतें भी बनाई गईं. प्रशासन अब विश्वविद्यालय के अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की तैयारी कर रहा है. जल्द ही यहां बुलडोजर चलते दिखाई दे सकते हैं.

डॉ शाहीन का इस यूनिवर्सिटी से था कनेक्शन

बता दें कि, सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकवादी डॉ. शाहीन भी इसी विश्वविद्यालय से जुड़ी थी. इसके बाद, फरीदाबाद से बरामद विस्फोटकों की सैंपलिंग के दौरान श्रीनगर के नौगाम में भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें नौ लोग मारे गए. पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह कोई साज़िश नहीं, बल्कि एक दुर्घटना थी.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?