Live
Search
Home > राज्य > हरियाणा > डायरिया का कहर : पानीपत में  उल्टी-दस्त लगने के से मां-बेटे की मौत, पहले माँ और फिर दो घंटे बाद बेटे ने तोड़ा दम

डायरिया का कहर : पानीपत में  उल्टी-दस्त लगने के से मां-बेटे की मौत, पहले माँ और फिर दो घंटे बाद बेटे ने तोड़ा दम

हरियाणा के पानीपत शहर के देशराज कॉलोनी निवासी एक महिला और उसके बेटे की उल्टी दस्त लगने के कारण मौत हो गई। थाना तहसील कैंप प्रभारी मुकेश ने बताया कि उन्हें मां और बेटे की मौत होने की सूचना मिली थी। परिजनों ने दोनों को उल्टी दस्त होने के बयान दिए हैं। जिसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई गई है।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: 2025-09-08 22:19:50

India News (इंडिया न्यूज), Diarrhea Havoc- Mother And Son Died : हरियाणा के पानीपत शहर के देशराज कॉलोनी निवासी एक महिला और उसके बेटे की उल्टी दस्त लगने के कारण मौत हो गई। थाना तहसील कैंप प्रभारी मुकेश ने बताया कि उन्हें मां और बेटे की मौत होने की सूचना मिली थी। परिजनों ने दोनों को उल्टी दस्त होने के बयान दिए हैं। जिसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई गई है। 

प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां पर डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया

सुरेश चंद निवासी देशराज कॉलोनी ने बताया कि उनकी पत्नी रेशा 40 वर्षीय और उसके बेटे आकाश 5 वर्षीय की रविवार शाम को अचानक तबीयत बिगड़ गई और उनको उल्टी दस्त हो गए थे। उन्होंने कॉलोनी में एक डॉक्टर के पास से दवाई दिलाई लेकिन आराम नहीं हुआ। उसके बाद एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां पर डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया। वे उनको जिला नागरिक अस्पताल लेकर आए। 

पिछले तीन महीनों में डायरिया से करीब 9 मौतें हुई

उसके बेटे आकाश की सोमवार सुबह मौत हो गई और 2 घंटे बाद उनकी पत्नी रेखा की भी मौत हो गई। बता दें कि जिला डायरिया की चपेट में है। देशराज कालोनी में दो दिन में डायरिया से तीन की मौत हो चुकी है और पिछले तीन महीनों में डायरिया से करीब 9 मौतें हुई हैं, जिससे अब प्रशासन ने रोकथाम के उपाय तेज कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है और पानी के नमूने ले रहा है। 

MORE NEWS