Faridabad Woman Assault Case: देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में महिला के साथ दरिंदगी सामने आई है. दो युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने महिला को वैन में बैठाया. इसके बाद 3 घंटे तक सड़क पर घुमाते रहे. इस दौरान दोनों ने बारी-बारी से महिला के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद सुबह करीब 3 बजे आरोपियों ने एसजीएम नगर के राजा चौक के पास महिला को चलती वैन से सड़क किनारे फेंक दिया. महिला को गंभीर चोट आई है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती महिला को एक-दो दिन रखा जाएगा. हैरत की बात यह है कि गुरुग्राम रोड पर युवक वैन में ढाई से तीन घंटे तक सड़क पर घुमाते रहे, लेकिन चेकिंग के दौरान किसी पुलिसवाले की नजर नहीं पड़ी. यह सब तब हुआ जब 26 जनवरी, 2026 को 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) और नए साल पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
महिला ने घर जाने के लिए ली थी लिफ्ट
पूरा मामला फरीदाबाद के कल्याणपुरी इलाके का है. यहां पर लिफ्ट देने के बहाने 28 वर्षीय शादीशुदा महिला के साथ गंभीर वारदात सामने आई है. आरोप है कि 2 युवकों ने महिला को घर छोड़ने के लिए वैन में बैठाया. इसके बाद गुरुग्राम रोड पर ढाई से तीन घंटे तक वैन में कैद कर सड़क पर घुमाने के दौरान बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इसके बाद सुबह करीब 3 बजे आरोपियों ने एसजीएम नगर के राजा चौक के पास महिला को चलती वैन से फेंक दिया. इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराई गई महिला का इलाज अब निजी अस्पताल में चल रहा है.
दो संदिग्ध पुलिस हिरासत में, हो रही पूछताछ
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्राइम ब्रांच की एक टीम ने मंगलवार को दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया है. शिकायत के मुताबिक, महिला सोमवार को रात करीब 8.30 बजे अपनी मां से झगड़े के बाद घर से निकली थी. हालांकि, उसने अपनी बहन को बताया था कि वह एक दोस्त के घर जा रही है. उसने कहा था कि वह दो-तीन घंटे में घर लौट आएगी, लेकिन उसे निकलने में देर हो गई. जब वह आखिरकार निकली तो आधी रात हो चुकी थी. कोई ट्रांसपोर्ट न मिलने पर महिला ने वैन में लिफ्ट ले ली. पुलिस ने बताया कि उसमें दो आदमी थे. वैन में बैठाने के बाद दोनों आरोपी उसे घर ले जाने के बजाय गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड की ओर ले गए. पुलिस ने बताया कि उसे उस रास्ते पर हनुमान मंदिर से आगे ले जाया गया. महिला ने मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन कड़ाके की ठंड और कोहरे में सड़क पर कम लोग होने के कारण किसी ने उसकी चीख नहीं सुनी.
परिवार की शिकायत पर केस हुआ दर्ज
उधर, परिवार ने आरोप लगाया कि दोनों आदमियों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. मंगलवार को सुबह करीब 3 बजे महिला को एसजीएम नगर में राजा चौक के पास मूला होटल के पास वैन से बाहर धकेल दिया गया. महिला किसी तरह अपनी बहन से संपर्क कर पाई. मौके पर पहुंची बहन ने ही उसे अस्पताल भर्ती कराया. बाद में डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के एक अस्पताल में रेफर कर दिया, लेकिन उसके परिवार ने उसे फरीदाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया.