Live
Search
Home > मनोरंजन > डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से डिलीट किए गए 67 गाने, गैंगस्टर कल्चर को बढ़ावा देने वालों पर हरियाणा STF का एक्शन

डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से डिलीट किए गए 67 गाने, गैंगस्टर कल्चर को बढ़ावा देने वालों पर हरियाणा STF का एक्शन

हरियाणा पुलिस ने 67 गानों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. पुलिस का कहना है कि ये गाने गैंगस्टर संस्कृति और अपराध को बढ़ावा देते थे. इसके कारण युवाओं की सुरक्षा को देखते हुए इन्हें हटाया गया है.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 13, 2026 18:42:22 IST

Haryana Police Action on 67 Songs: हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स  और साइबर यूनिट  ने गैंग कल्चर को बढ़ावा देने वाले 67 गानों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दिया है. पुलिस टीमों ने गैंग कल्चर और अपराध के महिमामंडन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कहा है कि कई गाने युवाओं को अपराध, गैंगस्टर और हथियारों की चमकदार छवि दिखाकर गलत रास्ते पर ले जाने में भूमिका निभा रहे थे.

इस कार्रवाई के तहत हरियाणा पुलिस ने यूट्यूब, स्पॉटिफाई, अमेज़न म्यूजिक, गाना और जियोसावन जैसे तमाम प्लटफॉर्म्स से 67 गानों को डिलीट करा दिया है या उन्हें ब्लॉक करा दिया है. टीम का कहना है कि ये गाने अपराध और हिंसा को बढ़ावा दे रहे थे. उनका कहना है कि ये तो अभी शुरुआत है, अभी और बड़ी कार्रवाईयां की जानी बाकी हैं. 

हरियाणा डीजीपी का बयान

बता दें कि हरियाणा के डीजीपी अजय सिंघल ने इस मामले में बयान देते हुए कहा है कि पुलिस का उद्देश्य केवल अपराध को रोकना नहीं बल्कि युवाओं को अपराध की दुनिया में जाने से रोकना भी है. उन्होंने कहा कि गैंगस्टर कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों में अपराधियों हीरो की तरह दिखाया जातता है. उनकी झूठी शानदार जिंदगी लोगों के सामने पेश की जाती है. हालांकि उनकी जिंदगी की मुश्किलों, खतरों और कानून के शिकंजों के बारे में नहीं बताया जाता, जो कि हकीकत है.

डीजीपी अजय सिंघल की अपील

डीजीपी अजय सिंघल ने लोगों, युवाओं और कलाकारों से अपील की है कि वे इस तरह के गाने न बनाएं और युवाओं को गुमराह करने वाला कंटेंट न बनाएं. हरियाणा पुलिस ने अपनी नितियों को साफ कर दिया है कि कोई भी प्लेटफॉर्म अपराध को बढ़ावा देने वाली सामग्री नहीं दिखा या चला सकता.

STF IG ने दी चेतावनी

एसटीएफ के आई जी सतीश बालन ने चेतावनी देते हुए कहा कि युवाओं पर डिजिटल कंटेंट का काफी असर पड़ता है. इसके कारण गायकों, गीतकारों और क्रिएटर्स कंटेंट बनाते समय ध्यान रखें कि गैंगस्टर, हिंसा औ हथियारों का महिमामंडन न किया जाए. ऐसे कंटेंट के कारण अपराध की साच को बढ़ावा मिलती है. 

सोशल मीडिया पर पैनी नजर

एसटीएफ टीम और साइबर टीम उन लोगों पर भी कड़ी नजर रख रही हैं, जो सोशल मीडिया पर अपराधियों की पोस्ट को शेयर करते हैं या उसे लाइक करते हैं. पुलिस का उद्देश्य है कि जो गैंगस्टर इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए युवाओं को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं, उनसे युवाओं को बचाकर सही दिशा में लाया जा सके. 

MORE NEWS

मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करना होता है शुभ क्यों 4 दिन मनाया जाता है पोंगल का त्योहार? क्या आपने मानुषी छिल्लर का साड़ी में संस्कारी लुक देखा? सनस्क्रीन को डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कारण सेहत के लिए पावर बूस्टर सुपरफूड्स