7
Haryana Police Action on Gang Culture Song: हरियाणा (Haryana) में बदमाशी वाले गानों को लेकर पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने तगड़ा एक्शन लिया है. दरअसल, साइबर यूनिट ने गैंग कल्चर और क्राइम के महिमामंडन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जांच में पता चला कि कई गाने क्राइम, गैंगस्टर्स और हथियारों की ग्लैमरस इमेज दिखाकर युवाओं को गुमराह कर रहे थे. जिसके बाद उन्होंने 67 गानें डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म से बैन कर दिए.
DGP अजय सिंघल का बयान
इस कार्रवाई में, क्राइम और हिंसा को बढ़ावा देने वाले 67 गानों को YouTube, Spotify, Amazon Music, Gaana और JioSaavn जैसे प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है या ब्लॉक कर दिया गया है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि यह सिर्फ शुरुआत है और आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हरियाणा के DGP अजय सिंघल ने कहा कि पुलिस का मकसद सिर्फ क्राइम को रोकना नहीं है, बल्कि युवाओं को क्राइम की दुनिया में जाने से बचाना भी है. उन्होंने कहा कि ऐसे गाने अपराधियों को हीरो की तरह दिखाते हैं और एक झूठी ग्लैमरस ज़िंदगी पेश करते हैं, जबकि असल में उनकी ज़िंदगी मुश्किलों, खतरों और कानून के शिकंजे से भरी होती है.
DGP की युवाओं और कलाकारों से अपील
DGP ने कहा कि हरियाणा पुलिस की पॉलिसी साफ है, कोई भी प्लेटफॉर्म ऐसा कंटेंट नहीं दिखा सकता जो क्राइम को बढ़ावा दे. उन्होंने कलाकारों और कंटेंट क्रिएटर्स से ज़िम्मेदारी से काम करने और ऐसा कंटेंट न बनाने की अपील की जो युवाओं को गुमराह करे.
STF ने चेतावनी जारी की
इस मुद्दे पर STF IG सतीश बालन ने कहा कि डिजिटल कंटेंट का युवाओं पर बहुत ज़्यादा असर पड़ता है. इसलिए, सिंगर्स, गीतकारों और क्रिएटर्स को हिंसा, गैंगस्टर्स और हथियारों का महिमामंडन नहीं करना चाहिए। ऐसा कंटेंट डर फैलाता है और आपराधिक मानसिकता को बढ़ावा देता है.
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग
STF और साइबर टीमें उन लोगों पर भी नज़र रख रही हैं जो सोशल मीडिया पर अपराधियों की पोस्ट को लाइक या शेयर करते हैं. गैंगस्टर्स इन प्लेटफॉर्म के ज़रिए युवाओं को फंसाने की कोशिश करते हैं. पुलिस का मकसद युवाओं को इस रास्ते पर जाने से रोकना और उन्हें सही दिशा दिखाना है.