Live
Search
Home > राज्य > हरियाणा > Uchana में MP Jai Prakash का सवाल! सद्भाव यात्रा तब क्यों नहीं निकली जब थी असली जरूरत?

Uchana में MP Jai Prakash का सवाल! सद्भाव यात्रा तब क्यों नहीं निकली जब थी असली जरूरत?

Hisar Lok Sabha constituency: हिसार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद जय प्रकाश शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में पत्रकारों से वार्ता किया. उन्होंने ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह पर जमकर निशाना साधा.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: October 4, 2025 22:56:51 IST

Hisar Lok Sabha Constituency: हिसार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद जय प्रकाश शुक्रवार देर शाम जींद जिले के उचाना स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह पहुंचे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और अतिरिक्त मंडी में पीआर धान की खरीद का जायजा लिया. सांसद जयप्रकाश शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे. सांसद जयप्रकाश ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह व पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह पर जमकर निशाना साधा.

सांसद जय प्रकाश ने कहा कि राज्य में अब सद्भाव यात्रा की कोई ज़रूरत नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब इसकी ज़रूरत थी तब ये यात्रा क्यों नहीं निकाली गई? जय प्रकाश ने कहा कि सद्भाव यात्रा अब देर से शुरू होनी चाहिए थी. ये 2016 में होनी चाहिए थी, जब 35 से ज़्यादा नौजवान मारे गए थे.

भाजपा ने योजनाबद्ध तरीके से देश में जहर घोला (BJP has systematically poisoned the country)

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने उस समय योजनाबद्ध तरीके से देश में जहर घोला और एक खास जाति को निशाना बनाया है. सांसद ने किसान आंदोलन का भी जिक्र किया. जिसमें 700 से ज़्यादा किसान मारे गए थे. उन्होंने कहा कि ऐसी यात्राओं की जरूरत तब भी थी. जब कोई नेता बाइक या ट्रैक्टर पर यात्रा निकालकर तीन कृषि कानूनों के फायदे गिनाने के लिए नहीं पहुंचा.

कोई संदेश क्यों नही मिला (Why did I not receive any messages?)

जयप्रकाश ने कहा कि आज हमारा समाज एकजुट है और एकजुट हमेशा रहेगा. उन्होंने कहा कि उन्हें यात्रा में शामिल होने के लिए पार्टी की ओर से कोई संदेश नहीं मिला है. उन्होंने 6 बार दल बदलने के आरोप का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने दूसरों की तुलना में कम दल बदले है.

खुद निकालेंगे सद्भाव यात्रा (Will take out the harmony tour himself)

उन्होंने उन नेताओं पर भी निशाना साधा जो 2014 में कांग्रेस के कमज़ोर होने पर भाजपा में शामिल हो गए थे. जयप्रकाश ने कहा कि ऐसे लोग लाभ उठाने और हवा के रुख़ के अनुसार दल बदलने चले जाते है. फिर उन्होंने अंत में कहा कि यदि सद्भाव यात्रा निकालने की जरूरत पड़ी, तो वह खुद निकालेंगे और किसी अन्य की यात्रा में शामिल नहीं होंगे.

viral dance video: रील के चक्कर में भाभी ने पल्लू में लगा ली आग…फिर किया डांस, रातों-रात सोशल मीडिया पर हुई वायरल

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?