Live
Search
Home > राज्य > हरियाणा > ‘जो मां का न हुआ, वो किसी का नहीं’…कलयुगी बेटे ने 20 रुपए की खातिर कर दिया अपनी ‘माँ का कत्ल’, 5 साल से मायके में रह रही पत्नी, 4 माह पहले हो चुकी पिता की मौत

‘जो मां का न हुआ, वो किसी का नहीं’…कलयुगी बेटे ने 20 रुपए की खातिर कर दिया अपनी ‘माँ का कत्ल’, 5 साल से मायके में रह रही पत्नी, 4 माह पहले हो चुकी पिता की मौत

हरियाणा के नूंह जिले में एक नशेड़ी बेटे ने 20 रुपए के लिए अपनी मां की गर्दन काट कर हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह भिजवाया, जहाँ से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।पुलिस ने आरोपी के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: July 20, 2025 22:11:36 IST

India News (इंडिया न्यूज), Son Killed His Mother : हरियाणा के नूंह जिले में एक नशेड़ी बेटे ने 20 रुपए के लिए अपनी मां की गर्दन काट कर हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह भिजवाया, जहाँ से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।पुलिस ने आरोपी के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपी नशा करने का आदी

जानकारी अनुसार नूंह के जयसिंहपुरा निवासी रिजाउल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई जमशेद ने 19 जुलाई की रात को मां से नशे के लिए 20 रुपए मांगे थे, तो मां ने उसे सुबह रुपए देने की बात कही, जिसके बाद उसे गुस्सा आ गया और कुल्हाड़ी से मेरी मां के गले पर वार कर दिया, जिससे मेरी मां रजिया की मौत हो गई।

वारदात को अंजाम देते ही आरोपी जमशेद मौके से फरार हो गया। रिजाउल ने बताया कि नशा करने का आदी है, जिस वजह से उसके और उसकी पत्नी के बीच अकसर विवाद रहता था तो आज से करीब पांच साल पहले अपने मायके चली गई, हालांकि अभी दोनों के बीच तलाक नहीं हुआ है, लेकिन आरोपी की पत्नी अपने मायके में ही रहती है। रिजाउल ने बताया कि 4 माह पहले उसके पिता की मौत हो चुकी है।

नशे में ही पत्नी को घर से निकाला था और आज नशे में अब मां की हत्या कर दी

मां के साथ वे जयसिंहपुरा में नहर किनारे पुलिया के पास झोपड़ी में रहते थे। वे मूल रूप से असम के चिरांग जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता करीब 30 साल पहले हरियाणा में आए थे। उनका परिवार कबाड़ का काम करता है। अपनी मां की हत्या से दुखी रिजाउल ने कहा कि जो मां का न हुआ, वो किसी का नहीं हो सकता। नशे में ही पत्नी को घर से निकाला था और आज नशे में अब मां की हत्या कर दी। पुलिस आरोपी जमशेद की गिरफ्तारी के लिए हर संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है। 

MORE NEWS