Rajyasabha MP Kartikeya Sharma: जैसा की आप सभी जानते हैं कि शारदीय नवरात्रि की शुरुआत सोमवार (22.09.2025) को माता शैलपुत्री की पूजा के साथ हो गई. इस शुभ अवसर पर पंचकूला कालका स्थित प्राचीन काली माता मंदिर में विशेष हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया. इस दौरान इस कार्यक्रम की शान बढ़ाने के लिए राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा (Kartikeya Sharma) भी यहां पहुंचे. उन्होंने मां भगवती की आराधना की और हवन प्रक्रिया में भाग लिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा हुआ था. ‘जय माता दी’ के जयघोष और मंत्रोच्चार के बीच पूरे वातावरण में श्रद्धा और आस्था का माहौल दिखाई दिया. सांसद कार्तिकेय शर्मा (Kartikeya Sharma) ने विधि-विधान से पूजा कर नवरात्रि पर्व की मंगलकामना की.
हवन यज्ञ करते दिखे कार्तिकेय शर्मा (Kartikeya Sharma was seen performing havan yagya)
जैसा की आप सभी जानते हैं कि आज प्रथम दिन मां शैलपुत्री की आराधना का दिन है और शारदीय नवरात्रि के पहले दिन ही राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा (Kartikeya Sharma) हवन यज्ञ करने भीड़ के बीच काली माता मंदिर पहुंचे. वहीं इसके बाद हवन की शुरुआत हुई. मंदिर में आयोजित हवन यज्ञ की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच की गई. माना जाता है कि नवरात्रि दो ऋतुओं के बीच आने वाला पर्व है, जब प्रकृति में ऊर्जा का उतार-चढ़ाव शरीर और मन को प्रभावित करता है तो इस समय किए गए हवन से वातावरण शुद्ध होता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूती मिलती है.
भक्तिमय वातावरण (devotional atmosphere)
इस दौरान पूरे मंदिर में ‘स्वाहा’, ‘जय माता दी’, ‘नमो नमः’ जैसे उच्चारण गूंजते रहे. इस दौरान कार्तिकेय शर्मा (Kartikeya Sharma) भी भक्ति में लीन नजर आए. इस दौरान भक्तों ने मां काली, महालक्ष्मी और महासरस्वती की स्तुति करते हुए आरती और भजन गाए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कालका स्थित यह मंदिर शारदीय नवरात्रि पर विशेष रूप से सजाया गया है और हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूप की पूजा की जाएगी.
“मातारानी की कृपा से काली माता मंदिर पर निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया है”
पत्रकार साथियों के साथ खास बातचीत.. pic.twitter.com/uoskbvNLfr
— Kartikeya Sharma (@Kartiksharmamp) September 22, 2025
जानिए क्या बोले कार्तिकेय शर्मा? (Know what Kartikeya Sharma said?)
इस शुभ अवसर पर सांसद कार्तिकेय शर्मा (Kartikeya Sharma) बोले कि नवरात्रि आस्था और शक्ति का पर्व है, जो हमें सकारात्मक ऊर्जा के साथ जीवन में संतुलन और विश्वास बनाए रखने का संदेश देता है. इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं आपके चैनल के माध्यम से यानी इंडिया न्यूज़ के माध्यम से नवरात्रि के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं, उन्होंने कहा कि इस पर्व को हम एक ऐतिहासिक पर्व की तरह मनाएं. इसके आगे उन्होंने बताया कि काली माता मंदिर के निर्माण का कार्येक्रम शुरू हो चुका है और अगले नवरात्रि तक ये पूरा भी हो जाएगा. इसके अलावा भी उन्होंने नवरात्रि को लेकर कई अहम बातें कहीं.