Live
Search
Home > राज्य > हरियाणा > हरियाणा के इस जिले पर मेहरबान हुई सरकार, 45 साल बाद अनाज मंडी को मिलेगा नया रूप, टेंडर जारी- जल्द शुरू होगा काम

हरियाणा के इस जिले पर मेहरबान हुई सरकार, 45 साल बाद अनाज मंडी को मिलेगा नया रूप, टेंडर जारी- जल्द शुरू होगा काम

हरियाणा के रेवाड़ी जिला में सचिवालय स्थित अनाज मंडी परिसर की सूरत बदलने जा रही है। जी हां, 45 साल पुरानी इस अनाज मंडी को नया रूप देने का काम जल्द शुरू होने जा रहा है। बता दें कि यह बिल्डिंग वर्ष 1981 में बनाई गई थी और आज इसे बने ठीक 45 साल पूरे हो चुके हैं। अब इस पुराने भवन को तोड़कर 4 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से नई तीन मंजिला इमारत तैयार की जाएगी।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: September 6, 2025 19:18:08 IST

India News (इंडिया न्यूज), Rewari Grain Market : हरियाणा के रेवाड़ी जिला में सचिवालय स्थित अनाज मंडी परिसर की सूरत बदलने जा रही है। जी हां, 45 साल पुरानी इस अनाज मंडी को नया रूप देने का काम जल्द शुरू होने जा रहा है। बता दें कि यह बिल्डिंग वर्ष 1981 में बनाई गई थी और आज इसे बने ठीक 45 साल पूरे हो चुके हैं। अब इस पुराने भवन को तोड़कर 4 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से नई तीन मंजिला इमारत तैयार की जाएगी। 

सरकार ने मंडी के कायाकल्प के लिए टेंडर भी जारी कर दिए

इस बारे जानकारी देते हुए मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र यादव ने बताया कि 15 जून को मुख्यमंत्री नायब सैनी जब रेवाड़ी पहुंचे थे, तो तब उन्होंने अनाज मंडी और मार्केट कमेटी ऑफिस को नया रूप देने का ऐलान किया था और अब सरकार ने मंडी के कायाकल्प के लिए टेंडर भी जारी कर दिए हैं, जिस पर जल्द हो कार्य शुरू किया जाएगा। सचिव नरेंद्र यादव ने बताया कि अनाज मंडी की 1500 मीटर लंबी व 7 फीट ऊंची चारदीवारी बनाने के लिए 1 करोड़ 75 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है और इसके साथ ही किसान भवन की मरम्मत के लिए भी 22 लाख रुपए का टेंडर छोड़ा गया है। मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद मार्केट कमेटी बिल्डिंग में चल रहे तीनों विभागों के कार्यालय किसान भवन में शिफ्ट कर दिए जाएंगे।

MORE NEWS