Live
Search
Home > राज्य > हरियाणा > तेज रफ्तार का कहर : कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक्टिवा सवार की टूटी टांग, कार चालक के खिलाफ केस दर्ज

तेज रफ्तार का कहर : कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक्टिवा सवार की टूटी टांग, कार चालक के खिलाफ केस दर्ज

पानीपत में शुक्रवार को डाहर चौक के पास एक कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद युवक की हुई मौत के मामले में सेक्टर-29 थाना पुलिस ने शनिवार को मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं पर परिजनों की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं एक स्कूटी सवार को भी टक्कर मार दी थी जिससे उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: August 2, 2025 21:15:16 IST

India News (इंडिया न्यूज),  Panipat Accident :  पानीपत में शुक्रवार को डाहर चौक के पास एक कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद युवक की हुई मौत के मामले में सेक्टर-29 थाना पुलिस ने शनिवार को मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं पर परिजनों की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं एक स्कूटी सवार को भी टक्कर मार दी थी जिससे उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। 

मृतक तीन बच्चों का पिता था

मृतक की पहचान मनीष निवासी नारायणा गांव के रूप में हुई थी। भाई प्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार शाम के समय मनीष अपनी पत्नी को लाने के लिए बाइक पर सवार होकर घर से निकला था जिसको रास्ते में एक कार चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक तीन बच्चों का पिता था। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

MORE NEWS