Live
Search
Home > राज्य > हिमाचल > Avalanche: सोनमर्ग में हिमस्खलन, बड़ा हादसा टला, कोई हताहत नहीं, 11 जिलों में चेतावनी जारी

Avalanche: सोनमर्ग में हिमस्खलन, बड़ा हादसा टला, कोई हताहत नहीं, 11 जिलों में चेतावनी जारी

Avalanche: सोनमर्ग में रात के हिमस्खलन का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आप देख सकते हैं कैसे पल भर में उंची इमारेते सहीत पूरे क्षेत्र हीमस्खलन की चपेट में आ जाता है.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 28, 2026 07:36:27 IST

Mobile Ads 1x1

Avalanche: जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है. मंगलवार की रात सोनमर्ग में एक बड़ा हिमस्खलन देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख आपकी दिल की धड़कन रुक सी जाएगी, क्यों कि यह वीडियो बहुत डरावना है. इस वीडियो से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वहां मौसम की स्थिति कितनी खराब है.

जानमाल के नुकसान की खबर नहीं

इस खतरनाक हिमस्खलन के बीच सबसे अच्छी बात यह कि, इसमें किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि अचानक रात को बर्फ का तुफान उठता दिखाई दिखाई दे रहा है, और थोड़े ही समय में पूरे पूरे क्षेत्र घर-इमारत सभी को अपने कब्जे में ले लेता है. 

हिमस्खलन मध्य कश्मीर में हुआ

अधिकारियों का कहना है कि हिमस्खलन मंगलवार रात 10.12 बजे मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में सोनमर्ग रिजॉर्ट में हुआ. बचाव टीमों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि वे स्थिति पर नजर रख रहे हैं.

प्रशासन ने सावधानी बरतने को कहा

हिमस्खलन का यह वीडियो सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहां के प्रशासन ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है. ऐसा ही हिमस्खल पिछले साल मार्च में हुआ था जहां एक ट्रक चपेट में आ गई थी. इस खतरनाक हीमस्खलन से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं.

11 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी

जम्मू कश्मीरे के 11 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है. इसमें गंदरबल, अनंतनाग, बांदीपोरा, बारामूला, कुलगाम, कुपवाड़ा, डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी और रामबन शामिल है.

MORE NEWS