Live
Search
Home > राज्य > हिमाचल > Viral Video: मौत के साए में भी पहरा देता रहा कुत्ता, 72 घंटे बाद बर्फ में दबी मिली दो भाइयों की लाश; वीडियो देख हो जाएंगे भावुक

Viral Video: मौत के साए में भी पहरा देता रहा कुत्ता, 72 घंटे बाद बर्फ में दबी मिली दो भाइयों की लाश; वीडियो देख हो जाएंगे भावुक

Chamba Incident: हिमाचल प्रदेश की बर्फ में ट्रेकिंग के दौरान दो भाई लापता हो गए और तीन दिन बाद वो मृत पाए गए. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो आपको परेशान कर सकता है.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: January 27, 2026 18:47:01 IST

Mobile Ads 1x1

Himachal Pradesh Video: हिमाचल प्रदेश के भरमानी माता मंदिर के पास से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. चंबा जिले में बर्फ से ढकी चोटियों पर, सर्दियों में ट्रेकिंग के लिए निकले दो युवा चचेरे भाई कभी घर नहीं लौटे. कई दिनों तक घर नहीं आने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जहां वो मृत पाए गए. एक वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता वहां पहरा दे रहा था. ये वीडियो आपको भावुक कर सकता है. 

क्या है पूरा मामला?

23 जनवरी को, बर्फबारी के बीच, मलकोटा के रहने वाले 19 वर्षीय विकास राणा और उनके चचेरे भाई पीयूष (13) चंबा जिले के भरमौर में स्थित भरमानी माता मंदिर के दर्शन के लिए गए. पीयूष का कुत्ता भी उनके साथ गया था. भरमानी माता मंदिर के दर्शन के बाद, वे वीडियो बनाने के लिए पहाड़ी पर और आगे बढ़े. उस दिन, ऊंचाई पर वीडियो बनाते समय, मौसम अचानक बदल गया और भारी बर्फबारी के साथ बर्फीला तूफान आ गया. कुछ ही पलों में रास्ता बर्फ से ढक गया और दोनों अपना रास्ता भटक गए. फिर वह वहां फंस गए.

क्या है वायरल वीडियो?

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में एक कुत्ते का बच्चा दिख रहा है. बर्फ के बीच वह अकेला वहां खड़ा ठंड से कांप रहा है. ये वही कुत्ता, जो पीयूष के साथ गया था. लगभग 72 घंटे से अधिक समय तक बिना भोजन और पानी के वह कुत्ता शव के पास पहरा दे रहा था. इस वीडियो को जो भी देख रहा है. वह भावुक हो जा रहा है. यह दिखा रहा है कि जानवर कितने वफादार होते हैं. 

अभी तक क्या है इसपर अपडेट?

शिकायत मिलने के बाद दोनों युवकों की तलाश के लिए अभियान तेज कर दिया गया. पहाड़ियों के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया.  लगातार बर्फबारी, मुश्किल रास्तों और खराब मौसम के बावजूद पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों और स्थानीय लोगों ने तलाशी जारी रखी. करीब तीन दिन बाद पीयूष का शव कुकरू कांडा पहाड़ी पर एक पेड़ के पास मिला. उसका पालतू कुत्ता उसके पास पहरा दे रहा था. वहीं कुछ देर बाद विकास का शव एक नाले से बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि उस कुत्ते ने वहां कई जंगली जानवरों को भगाने में मदद की होगी, जिससे शव सुरक्षित है. 

MORE NEWS