IGMC Shimla Viral Video: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर द्वारा मरीज की पिटाई का मामला चर्चा में है. पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस बीच मामला मीडिया में आने पर कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया गया है. चिकित्सक के पेशे को शर्मसार करने वाला मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) का है. मामूली सी बात पर सोमवार को डॉक्टर ने मरीज की पिटाई कर दी.
पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत
आरोप है कि खाली बेड पर लेटने से गुस्साए डॉक्टर ने साथियों की मदद से उसे जमकर थप्पड़ मारे. वायरल वीडियो और तस्वीरों में साफ देखा जा सकता कि कैसे डॉक्टर अपने साथियों की मदद से पीटता नजर आ रहा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मरीज के तीमारदारों ने अस्पताल प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है और पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई है. इस बीच कार्रवाई की कड़ी में डॉक्टर को हटा दिया गया है.
पहले बदतमीजी फिर की पिटाई
आरोप है कि डॉक्टर ने पहले शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में मरीज अर्जुन पंवार के साथ दुर्व्यवहार किया. इसके बाद बहस के बाद मारपीट की. मिली जानकारी के मुताबिक, अर्जुन पंवार ने एंडोस्कोपी करवाई थी. इसके बाद उन्हें सांस की दिक्कत हो रही थी. थकान होने पर वह दूसरे वार्ड में बेड पर लेट गए. यह देखकर डॉक्टर नाराज हो गए. उन्होंने मरीज के साथ बदतमीज़ी की और फिर हाथापाई शुरू कर दी.
कमेटी करेगी जांच
मरीज के साथ पिटाई का मामला सामने आने के बाद हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डा. धनीराम शांडिल ने आईजीएमसी प्रबंधन को प्रदेश सचिवालय तलब. पूरा मामला जानने के पबाद बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टर को ड्यूटी से हटा दिया गया है. जांच बैठा दी गई है और उसकी रिपोर्ट आने के बाद अंतिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल डॉक्टर को ड्यूटी से हटाया गया है. उन्होंने कहा कि जांच निष्पक्ष हो, इसलिए वह एसपी शिमला से बात करेंगे. इस दौरान उन्होंने उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्पतालों में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के मरीजों से व्यवहार को लेकर जल्द ही सख्त गाइडलाइंस जारी की जाएंगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.