Live
Search
Home > राज्य > हिमाचल > Himachal Weather Alert: ऑरेंज अलर्ट जारी, कई इलाकों में स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

Himachal Weather Alert: ऑरेंज अलर्ट जारी, कई इलाकों में स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

Himachal Weather Alert: हिमाचल प्रदेश में आज मौसम का रेड सिग्नल जारी है. भारी बारिश और बर्फबारी के चलते कई जगहो पर स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 27, 2026 09:17:08 IST

Mobile Ads 1x1

Himachal Weather Alert: आज मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. सर्दियों का मौसम फिर से एक बार अपने अवतार में आने की ठान ली है. इस वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

इससे पहले पिछले 23 जनवरी को कई जगहों पर बर्फबारी के साथ भारी बारिश और तेज हवाओं ने सबको डराया था. ऐसे में एक बार फिर से मौसम विभाग ने बर्फबारी और भारी बारिश की चेतावनी दे डाली है. इससे वापस यातायात बाधित हो सकता है और पानी-बिजली की समस्या बढ़ सकती है.

कई जगहों पर स्कूल-कॉलेज बंद

मौसम विभाग की तरफ से जारी भारी बारिश और बर्फबारी की वजह से कुल्लू जिले में मनाली और बंजार के सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने की घोषण की गई है. वहां डिसी ने बताया है की पिछली बर्फबारी और बारिश के कारण अभी भी 65 सड़के बंद पड़ी है और BRO और NHAI द्वारा सड़को को खोलने का काम किया जा रहा है.

ज्यादा बर्फबारी के कारण सड़को पर फिसलन की समस्या बढ़ गयी है. इन सब वजहों से मौसम विभाग के अलर्ट के बाद स्कूल-कॉलेज जैसे शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है, जिससे की छात्रों को दिक्कतों से बचाया जा सके.

अलर्ट मोड में आपदा प्रबंधन टीम

पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सावधान रहने की जरूरत है और ऊंचाई वाली जगहों पर रहने वालों के लिए खास सतर्कता बरतने की जरूरत है. मौसम विभाग के द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट के बाद समस्या बढ़ सकती है. बर्फबारी की वजह से सड़को के बंद होने की संभावना है, बिजली की समस्सया हो सकती है, पानी की दिक्कत महसूस हो सकती है. प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीमों को तैयार रखा है, ताकि खतरों से लोगों को बचाया जा सके और लोगों को अनावश्यक यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है.

कहां-कहां ऑरेज अलर्ट और येलो अलर्ट

शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने हिमाचल प्रदेश के दूसरे इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश की आशंका जताई है. मौसम विबाग ने अन्य शहरों के लिए ऑरेज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किए हैं. ऑरेंज अलर्ट के लिए कुल्लू, किन्नौर, चंबा और लाहौल-स्पीति जिलों में आशंका जताई गई है, ऐसा बताया जा रहा है यहां बारिश होने के साथ भारी बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं शिमला, सोलन, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

MORE NEWS