Live
Search
Home > राज्य > मध्य प्रदेश > डर, निराशा और 52 बार ‘सॉरी’…स्केटिंग खिलाड़ी ने लगाई तीसरी मंजिल से छलांग; स्कूल में किया सुसाइड का प्रयास

डर, निराशा और 52 बार ‘सॉरी’…स्केटिंग खिलाड़ी ने लगाई तीसरी मंजिल से छलांग; स्कूल में किया सुसाइड का प्रयास

Madhya Pradesh: एमपी के रतलाम में एक प्राइवेट स्कूल बोद्धी इंटरनेशनल में शुक्रवार को कक्षा 8 वीं के छात्र ने तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की. दरअसल, छात्र ने स्कूल परिसर में रील बनाई थी. जिसके बाद उसके परिवार को स्कूल में बुलाया गया था.

Written By: Preeti Rajput
Last Updated: November 30, 2025 07:49:12 IST

MP Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम शहर के डोंगरे नगर में एक प्राइवेट स्कूल बोद्धी इंटरनेशनल में शुक्रवार को एक बच्चे ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की. छात्र ने स्कूल में फोन से रील बनाई थी. जिसका पता लगने पर उसके परिजनों को स्कूल में बुलाया गया था. लेकिन इससे पहले की पूछताछ की जाती छात्र ने स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की. छात्र को तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसका इलाज जारी है. 

छात्र ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

जानकारी के मुताबिक, छात्र गुरुवार को स्कूल में मोबाइल लेकर आया था. जिससे उसने स्कूल में ही रील बनाई थी. उस रील को छात्र ने सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया था. जैसे ही मामले के बारे में स्कूल में पता लगा तो स्कूल प्रबंधन ने शुक्रवार को छात्र के माता-पिता को स्कूल में बुलाया. स्कूल की प्राचार्य ने बताया कि छात्र के पिता से उन्होंने केवल बात करनी शुरु की थी. लेकिन इससे पहले ही छात्र ने अचानक दौड़कर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. छात्र पूरी तरह से लहुलुहान हो गया. छात्र को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्कूल पहुंच गए. छात्र राष्ट्रीय स्तर का स्केटिंग खिलाड़ी है. 

सीसीटीवी में कैद हुए फुटेज

स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है कि एक 13 साल का लड़का प्रिंसिपल के कार्यालय में प्रवेश करते हुए दिखाया. छात्र ने अंदर जाकर हताशा में कम से 52 बार सॉरी कहकर अपनी गलती स्वीकार की. उसने लगभग 4 मिनट तक बार-बार माफी मांगने री रोशिश की. लेकिन प्रिंसिपल ने कथित तौर पर उससे उसका करियर खत्म करने, स्कूल से निलंबित करने और पदक छीन लेने की धमकी दी थी. स्केटिंग में अपनी उपलब्धियों के लिए मशहूर यह छात्र दो बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है. वह प्रिंसिपल के ये बात सुन रोने लगा और कार्यालय से बार निकलकर तुरंत स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?