Live
Search
Home > राज्य > मध्य प्रदेश > पुजारी पति ने बनाया इंस्पेक्टर, फिर उसी से आने लगी “शर्म”, लगाई तलाक की अर्जी

पुजारी पति ने बनाया इंस्पेक्टर, फिर उसी से आने लगी “शर्म”, लगाई तलाक की अर्जी

पुलिस बनी पत्नी ने कहा पत्ती शिखा कटवाए, पुजारी जैसा दिखना छोड़े, उसे शर्म आती है. देखें पती ने क्या धाकड़ जवाब दिया.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 11, 2026 23:13:08 IST

मध्य प्रदेश: एक अजीब मामला सामने आया है, जहां रिश्तों, लोभ पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह मामला एक पुलिस और उसके पति का है. यह पति पुजारी मेहनत कर के अपनी पत्नी को पढ़ाता-लिखाता है और पुलिस अफसर बनने के बाद उसे तलाक का केस झेलना पड़ रहा है.

तलाक का कारण क्या है

पुलिस अफसर पत्नी को अब उसकी पोशाक, उसका पेशा और उसकी पहचान से शर्म आने लगी है. पुजारी की पत्नी हाल ही में सब-इंस्पेक्टर बनी है. और सब-इंस्पेक्टर बनने के बाद उसने अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है. पुलिस पत्नी का कहना है कि उसे पति के धोती-कुर्ता पहनने से शर्मिंदगी महसूस होती है, सिर पर शिखा रखने से और पुजारी होने से सामाजिक रूप से शर्मिंदगी होती है.

पति क्या कहता है?

पुजारी पति का कहना है कि उसकी शादी के समय पत्नी का पुराना सपना पुलिस में जाने का था. जिसका पुजारी ने पूरा साथ दिया. वह मंदिर में पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठान के कारोबार को बढ़ाया ताकि परिवार चलता रहे और उसी कमाई से पत्नी की पढ़ाई या कोचिंग, परीक्षा की तैयारी जैसी चीजें पूरी हो सके. दोनों पति-पत्नी 3-4 साल तक साथ रहे. पत्नी ने परीक्षा पास की, ट्रेनिंग ली और नौकरी जॉइन की और रिश्ते खराब होने लगें.

पुलिस पत्नी का क्या कहना है

पुलिस अफसर बनी पत्नी ने अपने पति से कहा कि वह अपनी शिखा कटवा ले, अपनी पहनावा को ठीक करे. पुजारी जैसा दिखना छोड़ दे. फिर आगे की बात होगी. लेकिन पति ने मना कर दिया, पुजारी पती ने कहा कि उसका धर्म, उसका पहनावा और उसका काम उसकी पहचान है, जिसे वह त्याग नहीं सकता है.

MORE NEWS

Home > राज्य > मध्य प्रदेश > पुजारी पति ने बनाया इंस्पेक्टर, फिर उसी से आने लगी “शर्म”, लगाई तलाक की अर्जी

पुजारी पति ने बनाया इंस्पेक्टर, फिर उसी से आने लगी “शर्म”, लगाई तलाक की अर्जी

पुलिस बनी पत्नी ने कहा पत्ती शिखा कटवाए, पुजारी जैसा दिखना छोड़े, उसे शर्म आती है. देखें पती ने क्या धाकड़ जवाब दिया.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 11, 2026 23:13:08 IST

मध्य प्रदेश: एक अजीब मामला सामने आया है, जहां रिश्तों, लोभ पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह मामला एक पुलिस और उसके पति का है. यह पति पुजारी मेहनत कर के अपनी पत्नी को पढ़ाता-लिखाता है और पुलिस अफसर बनने के बाद उसे तलाक का केस झेलना पड़ रहा है.

तलाक का कारण क्या है

पुलिस अफसर पत्नी को अब उसकी पोशाक, उसका पेशा और उसकी पहचान से शर्म आने लगी है. पुजारी की पत्नी हाल ही में सब-इंस्पेक्टर बनी है. और सब-इंस्पेक्टर बनने के बाद उसने अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है. पुलिस पत्नी का कहना है कि उसे पति के धोती-कुर्ता पहनने से शर्मिंदगी महसूस होती है, सिर पर शिखा रखने से और पुजारी होने से सामाजिक रूप से शर्मिंदगी होती है.

पति क्या कहता है?

पुजारी पति का कहना है कि उसकी शादी के समय पत्नी का पुराना सपना पुलिस में जाने का था. जिसका पुजारी ने पूरा साथ दिया. वह मंदिर में पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठान के कारोबार को बढ़ाया ताकि परिवार चलता रहे और उसी कमाई से पत्नी की पढ़ाई या कोचिंग, परीक्षा की तैयारी जैसी चीजें पूरी हो सके. दोनों पति-पत्नी 3-4 साल तक साथ रहे. पत्नी ने परीक्षा पास की, ट्रेनिंग ली और नौकरी जॉइन की और रिश्ते खराब होने लगें.

पुलिस पत्नी का क्या कहना है

पुलिस अफसर बनी पत्नी ने अपने पति से कहा कि वह अपनी शिखा कटवा ले, अपनी पहनावा को ठीक करे. पुजारी जैसा दिखना छोड़ दे. फिर आगे की बात होगी. लेकिन पति ने मना कर दिया, पुजारी पती ने कहा कि उसका धर्म, उसका पहनावा और उसका काम उसकी पहचान है, जिसे वह त्याग नहीं सकता है.

MORE NEWS