29
Madhya Pradesh Beggar Fraud Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pardesh) के सीहोर (Sehore) में काफी हैरतअंगैज काम हुआ है, जिसने सबको हैरान करके रख दिया. दरअसल कुबेरश्वर धाम (Kubeshwar Dham) में भिखारियों से ठगी हुई है. जी हां, सही सुना आपने दुनिया में कुछ ऐसे में लोग होते है, जिसे किसे पर भी दाया नहीं आती और यह मामला उस बात को सिद्ध करता है. जब भिखारियों के साथ ठगी की वारदात हुईं तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. ऐसे में आइए विस्तार से जानें कि यह पूरा मामला क्या है और वह कौन सा शख्स है, जिसने भिखारियों तक को अपने लालच में कहीं का नहीं छोड़ा.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर इंदौर भोपाल हाइवे पर एक कुबरेश्वर धाम में वह प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश से भी भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते है. वहीं अगर कोई तीर्थ स्थान हो तो वहां भिखारियों का जमावड़ा भी भारी मात्रा में लगा रहता है. इसी कड़ी में एक शख्स भिखारियों के पास आता है और उनसे खुले पैसे लेकर नकली नोट थमा देता है. असली चिल्लर और नोट लेकर ठग चला जाता है. जब इस बात का पता भिखारियों को चलता है तो एकाएक हड़कंप मच जाता है.
कब हुआ मामले का खुलासा?
बता दें कि जब ठग भिखारियों को चिल्लर देकर वहां से चला जाता है, तब कुछ देर बाद भिखारियों की नजर उन बड़े नोटों पर पड़ती है, गौर से देखने पर उन्हें पता चलता है कि जो नोट उन्हें दिए गए है, वह नकली है, तब भिखारियों को पता चल गया कि उनके साथ ठगी हुईं है.
कितने पैसों की हुई ठगी?
एक महिला भिखारी ने बताया कि एक आदमी उसके पास आया और उससे करीब 1200 रुपये खुले पैसे ले लिए, और बदले में उसे नकली नोट दे दिए. एक और महिला भिखारी से भी 100 रुपये ठगे गए। बताया जा रहा है कि इस तरह कई भिखारियों से कुल 5,000 से 7,000 रुपये ठगे गए. भिखारियों की इस शिकायत से इलाके में हड़कंप मच गया है. हालांकि, इस मामले में अभी तक मंडी पुलिस स्टेशन में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.