582
Ujjain Honeytrap Case: उज्जैन (Ujjain) में सोशल मीडिया (Social Media) पर हुई एक दोस्ती ने प्रॉपर्टी ब्रोकर की जिंदगी को दांव पर लगा दिया. इंस्टाग्राम (Instagram) पर हुई बातचीत के बाद यह दोस्ती कब हनीट्रैप (honeytrap) में बदल गई, पता ही नहीं चला. मुलाकात के बहाने बुलाकर ब्रोकर का अपहरण किया गया और उससे 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई. हालांकि, पुलिस की तत्परता और परिजनों की सूझबूझ से यह मामला खुल गया और वारदात में शामिल सभी 6 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए.
कैसे रचा गया अपहरण का जाल?
उज्जैन जिले के गांव तुलाहेड़ा निवासी प्रॉपर्टी ब्रोकर राहुल राठौर ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती जबलपुर निवासी युवती से हुई थी. युवती ने 11 सितंबर को उसे मिलने के लिए बुलाया. योजना के तहत जगह चुनी गई उज्जैन का कानीपुरा ब्रिज. राहुल जैसे ही युवती की कार में बैठा, तभी उसके चार महिला और दो पुरुष साथी भी मौके पर पहुंच गए.
आरोपियों ने पहले तो धमकी दी कि हमसे बात कर ले, वरना बलात्कार के झूठे केस में फंसा देंगे. इसके बाद चाकू दिखाकर कहा गया कि 50 लाख रुपए देने होंगे, नहीं तो जान से खत्म कर देंगे. कम से कम 25 लाख रुपए तो हर हाल में चाहिए. आरोपियों ने राहुल का मोबाइल छीन लिया और उसकी ही कार में उसे बंधक बनाकर ले गए.
रातभर बंधक बनाकर पीटा
पूरे रास्ते पीड़ित को बेरहमी से पीटा गया और डराया-धमकाया गया. आरोपियों ने उसके बैंक अकाउंट (Bank Account) से डीजल और खाने-पीने का सामान तक मंगवाया. रातभर खेत में कैद कर रखा गया और बार-बार फोन करके पैसे मंगवाने का दबाव बनाया गया.
जीजा की सूझबूझ से खुला मामला
काफी मशक्कत के बाद राहुल ने अपने जीजा सतीश राठौर को फोन करने में कामयाबी पाई. उसने आरोपियों को झांसा दिया कि 15 लाख रुपए की व्यवस्था की जा रही है. जैसे ही जीजा और उनके साथी पहुंचे, आरोपी कार लेकर भागने लगे. पीछा करने पर गाड़ी पलट गई और आरोपी इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान पुलिस को सूचना दी गई और चिमनगंज थाना पुलिस ने दबिश देकर सभी छह आरोपियों को धर दबोचा.
पुलिस जांच में नए खुलासे
पुलिस ने अपहरण, लूट, मारपीट और धमका कर वसूली जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. उज्जैन के एडिशनल एसपी नितेश भार्गव के अनुसार, पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह केवल हनीट्रैप ही नहीं बल्कि ‘लुटेरी दुल्हन गैंग’ के रूप में भी सक्रिय है. जबलपुर सहित अन्य जिलों में भी इस गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है.