Haryana News: हरियाणा के नूंह से CBI और पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाले एक वकील को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान रिजवान के तौर पर की गई है. वह तावडी उपमंडल गांव खरखड़ी निवासी है. रिजवान काफी समय से गुरुग्राम कोर्ट में वकालत कर रहा था. उसके तहत आपराधिक गतिविधि मामलों में FIR दर्ज है.
ISI के संपर्क में था रिजवान
जांच अधिकारियों के मुताबिक, रिजवान पर आरोप है कि वह दुश्मन मुल्क पाकिस्तान में बैठे लोगों से संपर्क और वित्तीय लेन-देन करता था. इस गतिविधि का जानकारी, खुफिया विभाग को तब मिली, जब पुलिस ने आरोपी की निगरानी करनी शुरु की. उसके मोबाइल से कई राज सामने आए हैं. वह वॉट्सऐप चैट, कॉल डिटेल, बैंक ट्रांजेक्शन और डिजिटल साक्ष्य जांच अधिकारियों ने जुटा लिए हैं. इन्हीं सबूतों को चलते वकील को हिरासत में ले लिया गया है.
पाकिस्तान में रहता है रिजवान का परिवार
सूत्रों के मुताबिक, रिजवान के परिवार के कुछ सदस्य 1947 भारत-पाक विभाजन के दौरान पाकिस्तान की तरफ चले गए थे. जिसके कारण उसका पाकिस्तान आना जाना लगा रहता है. जांच अधिकारियों को शक है कि इसी दौरान वह ISI के संपर्क में आया होगा. अब वह पता लगाने में जुट गए हैं, कि रिजवान कितना बार पाकिस्तान गया और वहां किस-किस से मुलाकात की.
नूंह में बढ़ रहे जासूसी के मामले
बता दें कि, नूंह में जासूसी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस साल यह नूंह से तीसरी गिरफ्तारी की गई है. इससे पहले राजाका निवासी अरमान और कांगरका निवासी मोहम्मद तारीफ जासूसी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. दोनों फिलहाल जेल में बंद चक्की पीस रहे हैं. आरोपी रिजवान से पुलिस की पूछताछ जारी है.