Seema Haider Pregnant: वर्ष 2023 में भारत में अवैध तरीके से दाखिल होने वालीं सीमा हैदर अब छठी बार मां बनने वाली हैं. पूरे भारत में ‘पाकिस्तानी भाभी’ के नाम से मशहूर सीमा हैदर खुद ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने प्रेग्नेंट होने की जानकारी शेयर की है. सीमा हैदर और सचिन मीणा ने अपने यूट्यूब चैनल पर पिछले दिनों वीडियो अपलोड किए. इनमें से एक वीडियो के थंबनेल में सीमा हैदर ने बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं. यहां पर यह बताना जरूरी है कि भारत में सचिन मीणा और सीमा हैदर का यह दूसरा बच्चा है, जबकि 4 बच्चों को वह पाकिस्तान से लेकर आई हैं. इस हिसाब से सीमा हैदर छठीं बार मां बनने वाली हैं. सीमा हैदर इसी साल मार्च महीने में सचिन के बच्चे की मां बनी हैं.
बरतनी कर दी सावधानी
सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में सीमा हैदर यह भी संकेत देती हैं कि वह प्रेग्नेंट हैं और कथित तौर पर पति सचिन मीणा उन्हें भारी वजन उठाने से रुकने का संकेत दे रहे हैं. इस तरह पाकिस्तान से भागकर अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ भारत में आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. ऑनलाइन गेम PUBG Mobile के ज़रिए सीमा हैदर को ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से प्यार हो गया था. अब वह छठे बच्चे की उम्मीद कर रही है, जबकि सचिन के साथ उनका दूसरा बच्चा है.
पहले बच्चे का भी सोशल मीडिया के जरिये किया था खुलासा
पहली प्रेग्नेंसी का खुलासा भी सीमा हैदर ने सोशल मीडिया के जरिये किया था. उस दौरान भी वायरल हुए एक वीडियो में सीमा हैदर अपना बेबी बंप दिखाती हुई दिख रही थीं. वायरल वीडियो की शुरुआत हैदर को जी मिचलाने और चक्कर आने से होती है. इसके बाद जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है वह प्रेग्नेंसी टेस्ट करती हैं, जिससे उसकी प्रेग्नेंसी कन्फर्म हो जाती है. इसी पल वह सचिन को कमरे में बुलाती है और उसे सरप्राइज़ के लिए अपनी हथेली खोलने के लिए कहती हैं. पॉजिटिव टेस्ट रिजल्ट देखकर सचिन की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. इसके बाद सचिन मीणा कथित तौर पर अपनी पत्नी सीमा हैदर को कसकर गले लगाते हैं.
यहां जानिये सीमा हैदर के पांचों बच्चों के नाम
वहीं, सीमा हैदर का दावा है कि उसने हिंदू धर्म अपनाकर नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में सचिन से शादी की. इसके बाद ग्रेटर नोएडा में सचिन और अपनी पहली शादी से हुए चार बच्चों के साथ रह रही है. फिलहाल सीमा के पास 5 बच्चे हैं. सीमा हैदर के बच्चों का नाम फरहान अली था. अब उसका नाम अब राज है. बेटियों फरवा, फरिहा बतूल और फरहा का नाम बदलकर प्रियंका, मुन्नी और परी रख दिया गया है. उनके पहले पति (गुलाम हैदर) पाकिस्तान में ही रहते हैं. बता दें कि 18 मार्च, 2025 को सीमा हैदर ने बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम उसने भारती रखा है. सीमा हैदर मई 2023 से वह सचिन के घर में रह रही हैं वह खुद को अब सचिन की पत्नी बताती है. दोनों का दावा है कि वे शादी कर चुके हैं. नियमानुसार, सीमा हैदर ने पति गुलाम हैदर से तलाक नहीं लिया है, इसलिए यह शादी वैध नहीं मानी जा सकती है.