Live
Search
Home > राज्य > पंजाब > Extortion Case: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के माता-पिता गिरफ्तार, वसूली नेटवर्क पर कसा शिकंजा

Extortion Case: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के माता-पिता गिरफ्तार, वसूली नेटवर्क पर कसा शिकंजा

Extortion Case: मुक्तसर के निवासी के शिकायत पर गोल्डी बराड़ के माता-पिता को गिरफ्तार किया गया है. गोल्डी बराड़ पंजाबी गायक मूसेवाला का मुख्य आरोपी में से है.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 27, 2026 10:13:54 IST

Mobile Ads 1x1

Extortion Case: सोमवार को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के माता-पिता को जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. पंजाब के मुक्तसर जिले से उन्हें 2024 के जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने क्या कहा

मुक्तसर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु राणा ने बयान देते हुए कहा कि बराड़ के पिता शमशेर सिंह और माता प्रीतपाल कौर को गिरफ्तार किया गया है. आगे अभिमन्यु राणा ने बताया कि मुक्तसर के आदेशनगर में एक घर है और यह परिवार फरिदकोट का रहने वाला है.

मुक्तसर के निवासी द्वारा दर्ज शिकायत पर एक्शन

बताया जा रहा है कि 2024 में मुक्तसर के एक निवासी ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर यह कार्रवाई हुई है. आपको बतादें कि बराड़ 2022 में पंजाबी गायक सिध्दू मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपी में से है. हत्या की जिम्मेंदारी खुद बराड़ ने ली थी.

 600 परिवारों के से जुड़े ठिकानों की पहचान

गोल्डी बराड़ 2017 में पहली बार स्टूडंट वीजा पर कनाडा गया था. पहले वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य रहा फिर बाद में अलग हो गया. पंजाब पुलिस की बराड़ के परिवार वालों पर कार्रवाई, राज्य में गैंगस्टर के खिलाफ चल रही कार्रवाई के बीच हुई.

इस कर्रवाई मामलों में पुलिस में विदेश में रहने वाले 60 गेंगस्टर के 1200 सहयोगियों और 600 परिवारों के से जुड़े ठिकानों की पहचान की गई है, जो अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं. 

MORE NEWS