Live
Search
Home > राज्य > पंजाब > Punjab News: करवाचौथ की खुशियां बनी मातम! व्रत खोलने से पहले महिला को आया हार्ट अटैक, अचानक हो गई मौत

Punjab News: करवाचौथ की खुशियां बनी मातम! व्रत खोलने से पहले महिला को आया हार्ट अटैक, अचानक हो गई मौत

Karva Chauth: पंजाब के बरनाला से एक दुखद घटना सामने आई है. जहां करवा चौथ का व्रत खोलने से कुछ मिनट पहले ही एक महिला की मौत हो गई. वह अपनी सहेलियों के साथ डांस रही थी. तभी अचानक से दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: 2025-10-13 14:07:42

Karva Chauth: पंजाब के बरनाला से एक दुखद घटना सामने आई है. जहां करवा चौथ का व्रत खोलने से कुछ मिनट पहले ही एक महिला की मौत हो गई. वह अपनी सहेलियों के साथ डांस रही थी. तभी अचानक से दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान तपा मंडी निवासी 59 वर्षीय आशा रानी के रूप में हुई है. इस दुखद घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. यह घटना करवा चौथ की रात को हुई, लेकिन घटना का एक वीडियो अब सामने आया है.

आशा रानी लड़खड़ा कर गिर पड़ी

आशा रानी ने भी अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. उस रात खुले आंगन में एक पार्टी रखी गई थी. जिसमें डांस फ्लोर भी लगा था. कई महिला और लड़की पंजाबी गाने पर डांस रही थी. आशा भी डांस कर रही थी. उन्हें थोड़ा लड़खड़ाते हुए देखा गया. उन्होंने खुद को गिरने से बचाने के लिए पास में पड़ी किसी चीज को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन आस-पास कुछ भी नहीं था. जब बाकी महिला डांस कर रही थी. तो किसी ने उन पर ध्यान नहीं दिया. कुछ ही सेकंड में वह मुंह के बल गिर गईं. जिससे पूरा हंगामा मच गया.

महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. आशा रानी एक धनी और सामाजिक रूप से सक्रिय परिवार से थी. इस घटना के बाद परिवार सदमे में है क्योंकि करवा चौथ पर हुई इस घटना ने खुशी के माहौल में परिवार पर शोक की लहर ला दी है. इस दुखद घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है और गांव वालों ने परिवार के साथ अपना दुख साझा किया है.

 बॉडी बिल्डर को भी दिल का दौरा पड़ा

11 अक्टूबर को अभिनेता और बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुमन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वरिंदर सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 में नजर आए थे. उनकी बॉडी बिल्डिंग की सभी ने तारीफ की थी और सलमान खान भी उनके प्रशंसक बन गए थे. भारत के ही-मैन कहे जाने वाले वरिंदर ‘मिस्टर इंडिया 2009’ में प्रतियोगी रह चुके थे.

महज 43 साल की उम्र में उन्हें भी दिल का दौरा पड़ा. उन्हें कंधे में दर्द था और वे इलाज के लिए अमृतसर के एक निजी अस्पताल गए थे. सिंह को वही दिल का दौरा पड़ा और उनकी मृत्यु हो गई.

महागठबंधन आज करेगा सीटों का एलान! BJP के दबदबे की नई शुरुआत, ये दल भी मैदान में उतारेंगे प्रत्याशी

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?