Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले के टिब्बी इलाके में 450 करोड़ रुपये की लागत से बन रही एक प्राइवेट इथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ किसानों की “महापंचायत” (बड़ी सभा) हिंसक हो गई है. एक साल से ज़्यादा समय से विरोध कर रहे किसानों ने फैक्ट्री परिसर में धावा बोल दिया, तोड़फोड़ की, तीन बुलडोजर को नुकसान पहुंचाया और 10 से ज्यादा गाड़ियों में आग लगा दी गई है.
पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया
पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी और आंसू गैस का इस्तेमाल किया है. इस झड़प में संगरिया से कांग्रेस विधायक और प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया समेत दर्जनों लोग घायल हो गए है. घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर हनुमानगढ़ के महात्मा गांधी मेमोरियल ज़िला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
इथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ विरोध के कारण
किसान का आरोप है कि इथेनॉल प्लांट से हवा में प्रदूषण बढ़ेगा, भूजल दूषित होगा और खेती की जमीन बंजर हो जाएगी. जिससे स्थानीय लोगों की रोज़ी-रोटी खतरे में पड़ जाएगी. वे मांग कर रहे हैं कि प्लांट को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए. महापंचायत में श्री गंगानगर के सांसद कुलदीप इंदोरा, भादरा के पूर्व विधायक बलवान पूनिया, CPI(M) नेता मांगेज चौधरी और हनुमानगढ़, श्री गंगानगर और पड़ोसी पंजाब के कई किसान संगठनों के नेता शामिल हुए है. जब प्रदर्शनकारियों ने फैक्ट्री की दीवार तोड़कर परिसर में प्रवेश किया तो पुलिस के साथ सीधा टकराव हुआ.
18 नवंबर से इलाके में धारा 144 लागू
प्रशासन ने 18 नवंबर से टिब्बी इलाके में धारा 144 लागू कर दी है. हिंसा के बाद, टिब्बी भर के बाज़ार बंद कर दिए गए और इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ मज़बूती से खड़ी है और उन्होंने बीजेपी सरकार की किसानों के प्रति स्पष्ट दुश्मनी पर सवाल उठाया है.