Lawrence Bishnoi Jackets: राजस्थान के कोटपुतली में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कुछ युवक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम वाली जैकेट बेच रहे थे. वे इन्हें युवाओं में बांटने की कोशिश कर रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की. इस मामले में कोटपुतली से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूरी खबर इस आर्टिकल में पढ़ें.
लॉरेंस बिश्नोई के नाम वाली जैकेट जब्त
राजस्थान पुलिस ने कोटपुतली शहर में गिरफ्तार लोगों से 35 जैकेट जब्त की है. कोटपुतली-बहरोड़ जिले के पुलिस अधीक्षक, देवेंद्र कुमार बिश्नोई के अनुसार एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम कोटपुतली शहर के सिटी प्लाजा पहुंची और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम का प्रचार करने वाली जैकेट बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 35 जैकेट बरामद की गई.
लॉरेंस के नाम का प्रचार कौन कर रहा था?
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में कृष्ण उर्फ गुड्डू, संजय सैनी और सुरेशचंद शर्मा शामिल है. तीनों कोटपुतली इलाके के रहने वाले है. पुलिस सुपरिटेंडेंट देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने साफ किया कि ऐसी एक्टिविटीज समाज में क्राइम को बढ़ावा देती हैं और युवाओं को गुमराह करती है.
गैंगस्टरों का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
उन्होंने आगे कहा कि लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टरों का किसी भी तरह से महिमामंडन या प्रचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
जोधपुर के बोरानाडा इलाके में हुई कार्रवाई
कोटपुतली के अलावा जोधपुर में एक और बड़ी कार्रवाई की गई. जोधपुर के बोरानाडा पुलिस स्टेशन ऑफिसर शकील अहमद ने बताया कि सोशल मीडिया पर इन जैकेट्स को प्रमोट करने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में स्टाइल वर्ड नाम की एक दुकान पर छापा मारा. 3 युवकों को हिरासत में लिया गया और उनके पास से 35 जैकेट बरामद की गई. पुलिस इन जैकेट्स के सोर्स की जांच कर रही है. पुलिस पूरी चेन का पता लगाने में जुटी है.