India News (इंडिया न्यूज),Jaipur News: ऑपरेशन सिंदूर ने पाक में ऐसी तबाही मचा दी है, जिसके बाद पाक में इ अलग ही बौखलाहट देखने को मिल रही है। वहीँ जहाँ भारतीय सेना ने पाक से पहलगाम का बदला लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी वहीँ भारतीय जनता ने भी पाकिस्तान को चौराहे चौराहे पर नीचा दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। वहीँ जयपुर के हलवाइयों ने भी पाकिस्तान की बखिया उधेड़ कर रख दी। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब जयपुर की मिठाई की दुकानों पर भी दिखने लगा है। लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना इतनी बढ़ गई है कि अब उन मिठाइयों के नाम बदल दिए गए हैं जिनमें ‘पाक’ शब्द लिखा होता था। ‘जैसा कहता हूँ वैसा कर, नहीं तो….’, मुस्लिम कोच करता था छात्राओं के साथ घिनौनी हरकत, मोबाइल से मिली ऐसी ऐसी Video, देख फ़टी रह गईं पुलिसवालों की आंखें jaipur news बदले गए इन मिठाइयों के नाम पाकिस्तान की नापाक हरकतों का विरोध करते हुए जयपुर में जो मिठाइयां पहले मोती पाक, आम पाक, मैसूर पाक और गोंद पाक के नाम से जानी जाती थीं, अब उनका नाम मोती श्री, आम श्री, मैसूर श्री और गोंद श्री हो गया है। इसी तरह स्वर्ण भस्म पाक का नाम बदलकर स्वर्ण भस्म श्री कर दिया गया है। जी हाँ, जयपुर के अधिकांश मिठाई विक्रेताओं ने यह बदलाव किया है। वहीँ इस बदलाव के बाद जयपुर में उन हलवाइयों की वाह वाई हो रही है जिन्होंने ये काम किया है। हलवाइयों में दिखी देशभक्ति वहीँ जयपुर के हलवाइयों का कहना है कि भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए हमले के बाद देशवासियों में गर्व और सम्मान की भावना बढ़ी है। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए इन नामों को बदला गया है ताकि किसी भी तरह से ‘पाक’ शब्द का इस्तेमाल न हो, जो अब पाकिस्तान से जुड़ गया है। यह बदलाव दिखाता है कि राष्ट्रीय घटनाएं किस तरह से रोजमर्रा की जिंदगी और यहां तक कि खाद्य संस्कृति को प्रभावित करती हैं। संबंधित खबरें UP Weather Today: लखनऊ से लेकर अयोध्या तक आसमान में होगी गड़गड़ाहट, आंधी-तूफान के भी आसार, जानिए आज किन जिलों में बरसेंगे बादल
इन दिनों सोशल मीडिा पर बाइकर दादी की जोडड़ी वायरल हो रही है. इन्हें देखकर…
India Squad for T20 World Cup 2026: ईशान किशन को टी-20 वर्ल्ड कप 2026 और…
T20 WC 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया…
Viral Video: हाथी की फोटो लेने के लिए कार से उतरना दो पर्यटकों को भारी पड़ा,…
अगर आप कोई नया कपड़ा लाते हैं, तो उसे धुलना बहुत जरूरी है. इसके पीछे…
Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को लेकर बड़ी खबर सामने…