होने वाली बहू अवीवा के साथ वाड्रा परिवार ने टाइगर सफारी का आनंद लिया
प्रियंका गांधी वाड्रा अपने पति रॉबर्ट वाड्रा, बेटे रेहान, उनकी मंगेतर अवीवा बेग, बेटी मिराया वाड्रा और दूसरे दोस्तों और मेहमानों के साथ चार अलग-अलग ओपन जीप में रणथंभौर नेशनल पार्क पहुंचीं. उन सभी ने पार्क में टाइगर सफारी का आनंद लिया. रणथंभौर दौरे के दौरान कड़ाके की ठंड के कारण प्रियंका गांधी वाड्रा, उनका परिवार और साथ आए मेहमान सिर पर टोपी और चेहरे पर मास्क पहने दिखे. पार्क में अंदर जाते और बाहर निकलते समय वाड्रा परिवार के सदस्य मीडिया की नज़रों से बचने और अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करते दिखे.
होटल शेर बाग से कड़ी सुरक्षा में रवाना हुआ था काफिला
वाड्रा परिवार का काफिला रणथंभौर के होटल शेर बाग से कड़ी पुलिस सुरक्षा में रवाना हुआ, जहां वे पिछले तीन दिनों से रुके हुए थे. होटल से निकलने के बाद, दूसरी गाड़ियां गणेश धाम के पास मुख्य गेट पर रुक गईं, जबकि वाड्रा परिवार और उनके मेहमान अपनी जीपों में पार्क के अंदर चले गए. लगभग तीन घंटे की टाइगर सफारी के दौरान, वाड्रा परिवार को रणथंभौर के ज़ोन नंबर तीन में बाघिन रिद्धि (T-124) के दोनों शावकों की शरारतों को देखने का मौका मिला. प्रियंका गांधी वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा, उनके बच्चे और दूसरे मेहमान बाघों को इतने करीब से देखकर काफी खुश दिखे.