Live
Search
Home > राज्य > राजस्थान > सगाई के जश्न के बाद होने वाली बहु अवीवा के साथ रणथंभौर पार्क पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा, परिवार संग जंगल सफारी का उठाया लुत्फ

सगाई के जश्न के बाद होने वाली बहु अवीवा के साथ रणथंभौर पार्क पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा, परिवार संग जंगल सफारी का उठाया लुत्फ

Priyanka Gandhi Vadra Family Trip: राजस्थान के सवाई मधोपुर में बेटे की सगाई के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा  परिवार और मेहमानों के साथ रणथंभौर नेशनल पार्क गईं, जहां उन्होंने शाम की सफारी के दौरान बाघों और दूसरे जंगली जानवरों को उनके प्राकृतिक आवास में देखा.

Written By: Shristi S
Last Updated: January 2, 2026 17:07:18 IST

Priyanaka Gandhi Vadra Family Ranthambore Trip: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) अपने परिवार के साथ बेटे रेहान और अवीवा बेग की सगाई (Rehan Aviva Baig Engagement) के लिए राजस्थान के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) गए थे. गुरुवार को वह अपने परिवार और मेहमानों के साथ रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambor National Park) गईं, जहां उन्होंने शाम की सफारी के दौरान बाघों और दूसरे जंगली जानवरों को उनके प्राकृतिक आवास में देखा.

होने वाली बहू अवीवा के साथ वाड्रा परिवार ने टाइगर सफारी का आनंद लिया

प्रियंका गांधी वाड्रा अपने पति रॉबर्ट वाड्रा, बेटे रेहान, उनकी मंगेतर अवीवा बेग, बेटी मिराया वाड्रा और दूसरे दोस्तों और मेहमानों के साथ चार अलग-अलग ओपन जीप में रणथंभौर नेशनल पार्क पहुंचीं. उन सभी ने पार्क में टाइगर सफारी का आनंद लिया. रणथंभौर दौरे के दौरान कड़ाके की ठंड के कारण प्रियंका गांधी वाड्रा, उनका परिवार और साथ आए मेहमान सिर पर टोपी और चेहरे पर मास्क पहने दिखे. पार्क में अंदर जाते और बाहर निकलते समय वाड्रा परिवार के सदस्य मीडिया की नज़रों से बचने और अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करते दिखे.

होटल शेर बाग से कड़ी सुरक्षा में रवाना हुआ था काफिला

वाड्रा परिवार का काफिला रणथंभौर के होटल शेर बाग से कड़ी पुलिस सुरक्षा में रवाना हुआ, जहां वे पिछले तीन दिनों से रुके हुए थे. होटल से निकलने के बाद, दूसरी गाड़ियां गणेश धाम के पास मुख्य गेट पर रुक गईं, जबकि वाड्रा परिवार और उनके मेहमान अपनी जीपों में पार्क के अंदर चले गए. लगभग तीन घंटे की टाइगर सफारी के दौरान, वाड्रा परिवार को रणथंभौर के ज़ोन नंबर तीन में बाघिन रिद्धि (T-124) के दोनों शावकों की शरारतों को देखने का मौका मिला. प्रियंका गांधी वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा, उनके बच्चे और दूसरे मेहमान बाघों को इतने करीब से देखकर काफी खुश दिखे.

MORE NEWS

 

Home > राज्य > राजस्थान > सगाई के जश्न के बाद होने वाली बहु अवीवा के साथ रणथंभौर पार्क पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा, परिवार संग जंगल सफारी का उठाया लुत्फ

Archives

More News