Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > जेल में प्यार, फिर पैरोल पर शादी, जानें कैसे सलाखों के पीछे दो कैदियों में पनपी लव स्टोरी?

जेल में प्यार, फिर पैरोल पर शादी, जानें कैसे सलाखों के पीछे दो कैदियों में पनपी लव स्टोरी?

Rajasthan Jail Love Story: राजस्थान में अलग-अलग मर्डर केस में उम्रकैद की सज़ा काट रहे दो कैदियों को जेल में रहते हुए प्यार हो गया है और उन्हें शादी करने के लिए पैरोल मिल गई है.

Written By: Shristi S
Last Updated: 2026-01-23 21:40:29

Mobile Ads 1x1
Life Imprisonment Inmates Wedding on Parole: प्यार कहीं भी, कभी भी हो सकता है, लेकिन क्या हो अगर किसी को जेल में ही एक दूसरे से प्यार हो जाए. सुनने में थोड़ा अटपटा लग रहा होगा. क्योंकि जेल में तो अक्सर खूंखार और बदमाश लोग ही रहते है, उन्हें किसी से प्यार कैसे हो सकता है. इसी कड़ी में आज हम राजस्थान के एक दो ऐसे कैदियों की प्रेम कहानी जानेंगे. जिसे सुन आप भी कहेंगे प्यार कहीं भी हो सकता है. 

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान की जेल में दोनों कैदी अलग-अलग मर्डर केस में उम्रकैद की सजा काट रहे थे. इस दौरान दोनों कैदियों में प्यार बढ़ा और नौबत शादी तक आ पहुंची. इन दोनों कैदियों की शादी आज अलवर में होनी है. मजे की बात तो यह है कि इन दोनों कैदियों को शादी के लिए जेल से पैरोल भी मिला है. 

दोनों कैदी किस मामले में जेल में बंद थे?

बता दें कि दुल्हन का नाम प्रिया सेठ है, जिसने हनीट्रैप में फंसाकर अपने बॉयफ्रेंड का बेरहमी से मर्डर कर दिया था. प्रिया की मुलाकात हनुमान प्रसाद, उर्फ ​​जैक से हुई, जो एक अलग मर्डर केस में उम्रकैद की सज़ा काट रहा है. जैक ने अपनी गर्लफ्रेंड और ताइक्वांडो खिलाड़ी संतोष शर्मा, जो उससे 10 साल बड़ी थी, के साथ मिलकर अलवर में उसके पति और बच्चों का मर्डर कर दिया था.

दोनों को जयपुर की एक ओपन जेल में रखा गया था, यह एक ऐसा सेटअप है जहां कैदियों को आम जेलों की तुलना में ज़्यादा आज़ादी और बातचीत का मौका मिलता है. समय के साथ, उनके बीच रिश्ता बन गया. वे 6 महीने तक साथ रहे और अब शादी करने जा रहे हैं.

जैक की एक्स गर्लफ्रेंड भी जेल में बंद

दुष्यंत मर्डर केस (मई 2018) में जयपुर में जेल जाने से पहले, प्रिया सेठ अपने एक्स-बॉयफ्रेंड, दिक्षांत कामरा के साथ रह रही थी. दिक्षांत भी इस केस में सह-आरोपी है और उम्रकैद की सज़ा काट रहा है. इस बीच, हनुमान प्रसाद, जिसने अक्टूबर 2017 में अपनी गर्लफ्रेंड संतोष शर्मा के कहने पर उसके पति और बच्चों का मर्डर किया था, ने अब उससे रिश्ता खत्म कर लिया है और शादी के लिए प्रिया सेठ को चुना है. संतोष शर्मा, जो एक पूर्व ताइक्वांडो खिलाड़ी और उसी मर्डर केस में सह-आरोपी है, भी उम्रकैद की सज़ा काट रही है. दोनों कैदियों ने अब अपने पुराने पार्टनर को छोड़कर एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया है.

MORE NEWS

More News