Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > ‘हमने अपने पेपर खुद चेक…’, राजस्थान यूनिवर्सिटी के वायरल वीडियो ने मचाया हंगामा

‘हमने अपने पेपर खुद चेक…’, राजस्थान यूनिवर्सिटी के वायरल वीडियो ने मचाया हंगामा

Rajasthan University Viral Video: राजस्थान में यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स का एग्जाम पेपर चेक करते हुए एक वीडियो सामने आया है, जिसने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Written By: Shristi S
Last Updated: January 18, 2026 19:09:45 IST

Mobile Ads 1x1
Rajasthan Students Checking Own Exam Papers: राजस्थान में यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स का एग्जाम पेपर चेक करते हुए एक वीडियो सामने आया है, जिसने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्लिप में, कथित तौर पर अजमेर की महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी (MDSU) के दो स्टूडेंट्स आंसर शीट चेक कर रहे हैं. उन्हें मजाक करते हुए सुना जा सकता है. वीडियो में BA फर्स्ट ईयर के दूसरे सेमेस्टर की आंसर शीट दिखाई दे रही हैं. सब्जेक्ट भारत का इतिहास है. क्लिप में यूनिवर्सिटी का लोगो, एग्जाम की तारीख और सब्जेक्ट का नाम साफ दिख रहा है. शीट पर लिखे जवाब 12 नवंबर को हुए एग्जाम के जवाबों से मिलते हैं.

राजस्थान में स्टूडेंट्स एग्जाम पेपर चेक करते हुए

वीडियो में एक लड़का और लड़की आंसर शीट चेक कर रहे हैं, उनके पास कागजों का एक बंडल पड़ा है और वे ज़ोर-ज़ोर से जवाब पढ़कर स्टूडेंट्स का मज़ाक उड़ा रहे हैं. एक जगह लड़की को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं खराब हैंडराइटिंग में लिखे जवाबों के लिए नंबर नहीं दूंगी. एक और मौके पर, दोनों ने दावा किया कि एक स्टूडेंट ने जवाबों की जगह सिर्फ सवाल लिखे थे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक स्टूडेंट ने हर पेज पर एक ही सवाल का जवाब दिया था. उन्होंने यह भी दावा किया कि एक स्टूडेंट ने सवाल नंबर 21 का जवाब दिया था, जबकि पेपर में सिर्फ 20 सवाल थे. वीडियो में बाद में, लड़की ने कहा कि वह कोई एक्स्ट्रा नंबर नहीं देगी. उसने यह भी दावा किया कि कुछ स्टूडेंट्स ने पेपर में नकल की थी और अलग-अलग आंसर शीट में एक जैसे वाक्य होने की बात बताई.

यूनिवर्सिटी ने कार्रवाई का वादा किया

इस वीडियो से यूनिवर्सिटी के एग्जाम सिस्टम पर विवाद खड़ा हो गया है. इसने एक गोपनीय और निष्पक्ष मूल्यांकन प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए हैं. वीडियो सामने आने के बाद, MDSU के एग्जाम कंट्रोलर, डॉ. एसके टेलर ने कहा कि नियमों के मुताबिक कोई भी एग्जामिनर आंसर शीट किसी को नहीं दिखा सकता. उन्होंने बताया कि अगर कोई एग्जामिनर किसी और को आंसर शीट दिखाता है, तो यह एक गंभीर अनुशासनहीनता मानी जाएगी. यूनिवर्सिटी ने वादा किया है कि मामले की जांच के बाद ज़रूरी कार्रवाई की जाएगी.

MORE NEWS

 

Home > अजब गजब न्यूज > ‘हमने अपने पेपर खुद चेक…’, राजस्थान यूनिवर्सिटी के वायरल वीडियो ने मचाया हंगामा

Archives

More News