Rajasthan Weather: उत्तर भारत कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित है. IMD मुताबिक, सोमवार से लेकर इस सप्ताह के आखिर तक पर्वतीय इलाकों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी जारी रहेगी. इसके असर से भीषण ठंड पड़ेगी. उत्तर भारत के अधिकतर राज्य भीषण ठंड की चपेट में हैं. बर्फीली हवाओं के साथ शीतलहर ने उत्तर भारत के करीब-करीब सभी राज्यों में जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने राजस्थान में ठंड का प्रकोप और बढ़ा दिया है.
राजस्थान के रेगिस्तानी जिलों में भी जबरदस्त ठंड पड़ रही है. रविवार (11 जनवरी, 2026) को राज्य के सीकर समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु तक पहुंच गया. कई जिलों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. सोमवार को जैसलमेर, नागौर और सीकर जिलों के कई इलाकों में बर्फ जमने की घटनाएं सामने आई हैं.
बताया जा रहा है कि कटोरों में रखा पानी सुबह जमकर बर्फ में तब्दील हो गया.इसके अलावा शेखावाटी क्षेत्र के कई जिलों में सुबह के समय खेतों, सिंचाई पाइपों और वाहनों पर जमी ओस बर्फ में तब्दील हो गई. सीकर जिले के कई इलाकों की बात करें तो खेतों में लगे पाइपों के भीतर पानी तक जम गया. मौसम के इस मिजाज ने किसानों की टेंशन बढ़ा दी है. उधर, IMD अत्यधिक ठंड, घने कोहरे और शीतलहर को देखते हुए खासतौर से बच्चों और बुजुर्गों से सुबह-शाम घर से बाहर निकलने से बचने के लिए कहा है.
कहां-कितना गिरा तापमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के विशेषज्ञों की मानें तो भीषण ठंड का यह दौर राजस्थान में अभी कुछ दिन और जारी रह सकता है. वीकेंड पर जाकर कुछ राहत मिलने के संकेत हैं. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बुधवार (14) और (15 जनवरी, 2026) के बाद ही ठंड से कुछ राहत मिलने की संभावना है. इससे पहले रविवार को प्रदेश के दो जिलों में शीतलहर का रेड अलर्ट, पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट और पांच जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया था.
IMD के मुताबिक, रविवार को सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं, नागौर में पारा माइनस 1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. सीकर जिले में नेशनल हाईवे-52 पर खड़ी कारों पर जमी ओस बर्फ में बदल गई. राजस्थान के झुंझुनूं, फलोदी, सीकर के फतेहपुर और पलसाना के अलावा जैसलमेर, कोटपूतली- बहरोड़ सहित कई अन्य जिलों में गाड़ियों और फसलों पर ओस की बूंदें जम गईं. कटारों में रखा पानी बर्फ बन गया.
स्कूलों में छुट्टियां और समय में बदलाव
ठंड के चलते जयपुर,सीकर, भरतपुर, डींग, हनुमानगढ़, जालौर, नागौर, जैसलमेर, दौसा, झुंझुऩूं, बाड़मेर, अजमेर, बीकानेर में वीकेंड तक स्कूल बंद करने या फिर समय में बदलाव का आदेश जारी किया गया है.