Rajasthan Weather Forecast: उत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में है. पहाड़ी राज्यों में शामिल उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के साथ केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में लगातार जारी बर्फबारी ने उत्तर भारत के लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. ज्यादातर राज्यों में शीतलहर के प्रकोप के बीच बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड का सितम बढ़ा दिया है. देश की राजधानी दिल्ली में जहां ठंड ने 14 साल का रिकॉर्ड तोड़ा तो है राजस्थान में हालात और भी बदतर हो गए हैं. राजस्थान में कड़ाके की सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए राज्य के कई हिस्सों में तापमान जमाव बिंदु के नीचे पहुंचा दिया है.
इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से आगामी 7 दिनों के लिए ताजा पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके मुताबिक, राजस्थान में अगले सात दिनों के दौरान मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी भी दी गई है. साथ ही लोगों से सड़कों पर वाहनों की गति कम करने और मौसम का मिजाज देखकर ही यात्रा करने की सलाह दी गई है.
सप्ताह के मध्य में मिलेगी हल्की राहत
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अधिकारियों का कहना है कि 14 और 15 जनवरी के बाद ही राजस्थान के प्रभावित जिलों में ठंड से कुछ राहत मिलने की संभावना है. IMD के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार (13 जनवरी) को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तो अधिकतम तापमान 13 डिग्री के आसपास रहने का अलर्ट है.
यहां पर बता दें कि राजस्थान के सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा नागौर में माइनस 1 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है. राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित राज्य के कई जिलों में सोमवार सुबह घना कोहरा और शीतलहर चली. शाम को भी ऐसी ही स्थिति रहने का अलर्ट है.
यहां जानें अगले 7 दिनों के मौसम का हाल
दिन अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
मंगलवार (13 जनवरी) 24°C 8°C
बुधवार (14 जनवरी) 22°C 7°C
गुरुवार (15 जनवरी) 24°C 7°C
शुक्रवार (16 जनवरी) 26°C 9°C
शनिवार (17 जनवरी) 26°C 11°C
रविवार (18 जनवरी) 25°C 11°C
सोमवार (19 जनवरी) 24°C 11°C
कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी का एलान
राजस्थान में भीषण ठंड को देखते हुए कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी का एलान कर दिया गया है. राजधानी जयपुर में में ठंड के चलते लोग सड़कों पर अलाव का सहारा लेने के लिए मजबूर हैं. ठंड इस कदर हावी है कि जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. लोग घरों में गर्म कपड़ों में दुबकने को मजबूर हैं. राजस्थान के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी की गई हैं. कई जिलों में ठंड को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाने का फैसला किया है.