Live
Search
Home > राज्य > राजस्थान > Sadhvi Prem Baisa: कौन थीं साध्वी प्रेम बैसा? रहस्यमयी मौत ने मचाई हलचल, वायरल वीडियो से बटोरी थीं सुर्खियां

Sadhvi Prem Baisa: कौन थीं साध्वी प्रेम बैसा? रहस्यमयी मौत ने मचाई हलचल, वायरल वीडियो से बटोरी थीं सुर्खियां

Sadhvi Prem Baisa Death: पश्चिमी राजस्थान की प्रसिद्ध कथावाचक साध्वी प्रेम बैसा के अचानक निधन से चारों तरफ हचलच मच गई है. लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं. आखिर कौन थी साध्वी प्रेम बैसा, जिनके सोशल मीडिया कंटेट थे वायरल.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: January 29, 2026 19:11:11 IST

Mobile Ads 1x1

Sadhvi Prem Baisa Death News: राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली साध्वी प्रेम बैसा की रहस्यमयी मौत लोगों को चौंका रही है. जानकारी के अनुसार आश्रम में अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उनके निधन के बाद जांच की मांग तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स थे. इतना ही नहीं, उनके वीडियो अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते थे. जानिए क्या है पूरा मामला और कौन थी साध्वी प्रेम बैसा.

कौन थीं साध्वी प्रेम बैसा?

साध्वी प्रेम बैसा मूल रूप से बालोतरा जिले के परेऊ गांव की रहने वाली थीं. साध्वी प्रेम बैसा एक जानी-मानी धार्मिक कथावाचक थीं. वे अपने सरल, भावपूर्ण और मन को छू लेने वाले प्रवचनों के लिए प्रसिद्ध थीं. सनातन धर्म के प्रति उनकी गहरी आस्था और समर्पण साफ झलकता था, जिस कारण बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने आते थे और उनका सम्मान करते थे. उनके प्रवचनों में आस्था, परंपरा और जीवन मूल्यों की स्पष्ट झलक मिलती थी, जिससे भक्तों को आत्मिक शांति मिलती थी. कई प्रमुख धार्मिक हस्तियों से उनके अच्छे संबंध थे, जिससे एक प्रभावशाली आध्यात्मिक मार्गदर्शक के रूप में उनकी पहचान और मजबूत हुई. हालांकि, हाल के कुछ महीनों में उनके जीवन में मुश्किल दौर भी आया. पूर्व सहयोगियों से जुड़े आरोपों और विवादों के चलते वे चर्चा में रहीं और इसका असर उनके व्यक्तिगत जीवन पर भी पड़ा.

कैसे हुई मृत्यु?

साध्वी प्रेम बैसा अपनी मृत्यु से दो दिन पहले से बीमार थीं. 28 जनवरी को आश्रम में एक व्यक्ति को इंजेक्शन लगाने के लिए बुलाया गया, जिसके बाद उनकी हालत तेजी से बिगड़ गई. उनके पिता ने बताया कि इंजेक्शन के बाद वह बेहोश हो गईं. उन्हें तुरंत पाल रोड स्थित प्रेक्षा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है और उनके मौत की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. 

वायरल वीडियो से मची थी सनसनी?

जुलाई 2025 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हुई थी. इस वीडियो में साध्वी प्रेम बैसा एक व्यक्ति को स्नेह से गले लगाती हुई दिखाई दे रही थीं. वीडियो में यह भी दिखता है कि एक महिला कमरे में कंबल लेकर आती है. बताया गया कि यह वीडियो करीब तीन साल पुराना था, लेकिन इसे काट-छांट कर और गलत संदर्भ के साथ सोशल मीडिया पर फैलाया गया, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हुई. उनके इंस्टाग्राम पर 705K फॉलोअर्स थे.

MORE NEWS