Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सिर्फ 52 इंच में बना दो मंजिला घर, अंदर का नजारा देख हिल जाएगा माथा, देखें Video

सिर्फ 52 इंच में बना दो मंजिला घर, अंदर का नजारा देख हिल जाएगा माथा, देखें Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों 52 इंच के दो मंजिला घर का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. लोग यह देखकर दंग हैं कि इतनी कम जगह में भी घर की सारी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2025-12-24 11:06:57

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों 52 इंच के दो मंजिला घर का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. बिहार के एक कंटेंट क्रिएटर आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @adityaseries01 पर इस अनोखे घर का होम टूर वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर नेटिज़न्स हैरान हैं. लोग यह देखकर हैरान हैं कि इतनी छोटी सी जगह में भी घर के सारे आराम मौजूद हैं. क्रिएटर ने वीडियो में ये भी बताया है कि ये घर यूपी के प्रतापगढ़ में है.

घर में ज़रूरत का सारा सामान मौजूद

घर इतना संकरा है कि कंटेंट क्रिएटर दरवाज़ा खोलते समय मुश्किल से अपने हाथ फैला पाता है. हालांकि, इतने छोटे से घर में भी ज़रूरत का सारा सामान मौजूद है. घर के अंदर जाने पर माता रानी का एक छोटा सा मंदिर है, जिसके बगल में तीन फुट चौड़ा एक चबूतरा है जहां परिवार सोता है. इसके बगल में एक अच्छी तरह से व्यवस्थित किचन है, जिसमें हर चीज़ के लिए शेल्फ और बर्तन दीवार पर करीने से टंगे हुए हैं. इस घर में अलग वॉशरूम और बाथरूम भी हैं.

दो मंजिला है घर

सबसे खास बात यह है कि इस दो मंजिला घर में ऊपर जाने के लिए एक सीढ़ी भी है. लेकिन, यह इतना पतला है कि एक बार में सिर्फ़ एक ही आदमी ऊपर या नीचे जा सकता है. कंटेंट क्रिएटर के मुताबिक, घर 50 फ़ीट लंबा और 4 फ़ीट 4 इंच चौड़ा है. घर की मालकिन ने बताया कि इस घर को बनाने में 15 से 16 लाख रुपये का खर्च आया है.

मज़बूरी बनी मास्टरपीस 

घर की मालकिन ने बताया कि उन्हें इतनी छोटी जगह में घर बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा. पुराना घर टूटा-फूटा था और पानी भरने से बिजली के करंट आते थे. जब उनके बेटे की शादी में रुकावटें आईं, तो उन्होंने तय किया कि जगह कितनी भी छोटी क्यों न हो, वह अपना घर ज़रूर बनाएंगी.आज वह छोटा सा घर पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है.

सोशल मीडिया रिएक्शन 

एक यूज़र ने लिखा, “इसे देखकर ही मेरा दम घुट रहा है. यहां वेंटिलेशन भी नहीं है. मैं वहाँ रहने के बारे में सोच भी नहीं सकता.” दूसरे यूज़र ने कहा, “जो भी है, हमारा है.” एक और यूज़र ने मज़ाक में लिखा, “सब कुछ है, बस ऑक्सीजन की कमी है.” एक और यूज़र ने दिल से कमेंट किया, “अगर किसी गरीब के पास अपना घर है तो यह बहुत अच्छी बात है. इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि वह कितना बड़ा या छोटा है.”

MORE NEWS