Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > ये क्या था ‘काला जादू’ या लापरवाही? कुछ ही सेकंड के अंदर एक ही जगह पर गिरीं 10 बाइकें, वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके भी होश!

ये क्या था ‘काला जादू’ या लापरवाही? कुछ ही सेकंड के अंदर एक ही जगह पर गिरीं 10 बाइकें, वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके भी होश!

अमरोहा के ब्लू बर्ड स्कूल के सामने दिखा मौत का मंजर! मात्र 2 मिनट में एक-एक कर गिरीं 10 बाइकें. क्या यह कोई 'काला जादू' था या कुछ और? पुलिस के खुलासे ने सबको चौंका दिया...

Written By: Shivani Singh
Last Updated: January 24, 2026 13:37:08 IST

Mobile Ads 1x1

Amroha road accident video: 23 जनवरी 2026 को दिल्ली-NCR समेत कई जगहों पर जमकर बारिश हुई, इस दौरान उत्तरप्रदेश के अमरोहा में भी भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर फिसलन जैसी स्थिति बन गई. सबसे हैरान करने वाला मामला तो तब सामने आया जब अमरोहा के ब्लू बर्ड स्कुल के सामने एक के बाद एक कुछ ही सेकंड के अंदर करीब 10 गाड़ियों का एक्सीडेंट हो गया.

कैसे हुआ यह घटना 

दरअसल उत्तरप्रदेश के अमरोहा में जो हुआ वो देखने में किसी काला जादू से कम नहीं लग रहा था. मामला अमरोहा के ब्लू बर्ड स्कूल के सामने से गुजर रही सड़क पर हुए दुर्घटना का है जब एक बाद एक करीब 2 मिनट के बाइक चला रहे करीब 10 वाहन चालक बुरी तरह से फिसल गए. अमरोहा पुलिस के अनुसार यह घटना तब हुई जब सड़क पर पड़े गन्ने के छिलके के कारण बरसात के दौरान फिसलन की स्थिति उत्पन्न हो गई, इसकी वजह से कई वाहन चालक इस लापरवाही के शिकार हुए और उनकी जान पर बन आयी. 

इस घटना का एक वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए युवक ने लिखा “यह क्या हो रहा है! उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले में 2 मिनट से भी कम समय में 10 मोटरसाइकिलें सड़क पर फिसल गईं. सड़क देखने में बिल्कुल नॉर्मल लग रही थी, राइडर्स अपनी मोटरसाइकिल पर धीरे-धीरे चल रहे थे – फिर भी उनका कंट्रोल छूट गया और वे ऐसे गिरे जैसे किसी ने सड़क पर जादू कर दिया हो.

पुलिस ने लिया एक्शन 

इस घटना के बाद अमरोहा पुलिस ने एक्शन लिया और अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा “कल दिनांक 23.01.2026 को ब्लू बर्ड्स स्कूल के सामने सड़क पर पड़े गन्ने के मलबे के कारण बरसात के दौरान फिसलन की स्थिति उत्पन्न हो गई थी,उक्त स्थिति की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना बछरायूं पुलिस द्वारा तत्काल ट्रैक्टर एवं शुगर मिल की फायर वाहन के माध्यम से सड़क पर पानी लगवाकर मलबे को साफ कराया गया,  सफाई कार्य पूर्ण होने के पश्चात सड़क पर यातायात सामान्य रूप से सुचारु रूप से संचालित कराया गया. वर्तमान में यातायात सुचारू रूप से चल रहा है.

MORE NEWS

More News