Azam Khan News: यूपी से बड़ी खबर सामने आ रही है. लंबे समय बाद आज़म खान की रिहाई हो गई है. दरअसल, सपा नेता आज़म खान रिहा हो गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें वो 23 महीने जेल में रहने के बाद 23 सितंबर को उन्हें रिहा किया गया। रिहाई के बाद वो रामपुर के लिए रवाना हो गए। बड़ी बात ये है कि आज़म खान के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म और अदीब आज़म भी हैं।
जानिए क्या बोले आज़म खान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आजम खान की रिहाई पर अखिलेश ख़ुशी से झूम उठे और उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि रामपुर में एक अधिकारी को एक्सटेंशन पर एक्टेंशन मिला है, वो अन्याय नहीं करेगा. खुशी का समय है. उम्मीद है कि उनके सभी मुकदमे खत्म होंगे. समाजवादी पार्टी सरकार बनने के बाद जितने भी झूठे मुकदमे लगे हैं, वो वापस लेंगे. जी हाँ ये दवा खुद अखिलेश यादव ने किया है.
वीडियो हुआ वायरल
जेल से बाहर आने के बाद आज़म खान अलग ही अंदाज में नजर आए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आज़म खान कला चश्मा लगाए सफ़ेद कुर्ते में शान से चल रहे हैं. आपको बता दें इनकी रिहाई से पहले सीतापुर जेल के बाहर कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने से बचाने के लिए ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। जेल के बाहर बड़ी संख्या में सपा और आजम खान समर्थक मौजूद थे।
ज़ुल्म की रात चाहे कितनी लम्बी क्यों ना हो लेकिन इंसाफ की सुबह होती ज़रूर है ! शेर … आज़म ख़ान#AzamKhan #viralvideoシ pic.twitter.com/UlpO6k2mPd
— Dharmendra Yadav Azamgarh (@Dharmed71889678) September 23, 2025