Banaras Hindu University Fight: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में इन दिनों माहौल गरमाया हुआ है. हॉस्टल के छात्रों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि इसने हिंसा का रूप ले लिया. बताया जा रहा है कि करीब 30-40 लड़कों ने आकर मारपीट और पत्थरबाजी की. इसके बाद पुलिस फोर्स हरकत में आई और हॉस्टल के कई कमरों को सील कर दिया गया. चलिए जानते हैं पूरी वारदात.
क्यों और किसके बीच हुई मारपीट?
बीते गुरुवार यानी 29 जनवरी की शाम बीएचयू में अचानक माहौल बदल गया. यूनिवर्सिटी के बिरला और रुइया हॉस्टल के छात्रों के बीच जमकर तनातनी हुई. बताया जा रहा है कि जब एक छात्र पर पुराने विवाद को लेकर कुछ छात्रों ने हमला किया, उसी के बाद छात्रों का दो गुट इकट्ठा हो गया. इसमें दोनों गुटों के बीच लाठी-डंडे चले और पथराव भी हुआ. मामला ज्यादा बढ़ने पर कई थानों की पुलिस और पीएसी ने मौके पर आकर मोर्चा संभाला. कहा जा रहा है कि इस झड़प में कई छात्रों को चोटें भी आई हैं और एक ता सिर फट गया था.
पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
पुलिस ने पहुंचते ही घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए हॉस्टल में छापा मारा. फिर विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर छात्रावास को अनधिकृत छात्रों से तुरंत खाली करवाना शुरू किया. कई हॉस्टल के 11 कमरों को सील कर दिया गया है. हालांकि, अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है. कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें पुलिस हॉस्टलों में छापा मारती दिख रही है.
वाराणसी | बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में दो छात्र गुट भिड़े, पथराव हुआ। कई थानों की फोर्स मौके पर। हॉस्टलों की तलाशी ली जा रही।
पुलिस के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 2 हॉस्टलों के छात्रों में विवाद हुआ था। उसी विवाद में आज मारपीट हुई। pic.twitter.com/xtgkNcP7ec— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 29, 2026
#WATCH | Uttar Pradesh | A clash occurred between two groups of students at the Banaras Hindu University (BHU) in Varanasi. Stone pelting also reported. Heavy Police deployed. One student has also been injured. https://t.co/nVa4KU7G8k pic.twitter.com/rRveVWJTUw
— ANI (@ANI) January 29, 2026