Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > Hanuman Temple: हनुमान जी की परिक्रमा करता रहा कुत्ता, थोड़ी देर में कबूतर की मौत से सब हैरान

Hanuman Temple: हनुमान जी की परिक्रमा करता रहा कुत्ता, थोड़ी देर में कबूतर की मौत से सब हैरान

उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नंदपुर गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देख लोग हैरान हैं. दरअसल एक कुत्ता सुबह 4 बजे से घंटों तक हनुमान मंदिर की परिक्रमा करता रहा.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 13, 2026 20:39:40 IST

Bijnor Hanuman Temple: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक अनोखा और हैरान करने वाली वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल नगीना तहसील के नंदपुरा गांव में स्थित हनुमान मंदिर में एकक कुत्ता सुबह 4 बजे से  घंटों तक लगातार हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा करता नजर आया. इस घटना ने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया और साथ ही सोशल मीडिया पर -लोगों में चर्चा का विषय बना दिया. 

ग्रामीणों की मानें तो एक कुत्ता सुबह लगभग 4 बजे मंदिर परिसर में पहुंचा और बिना रुके हनुमान जी की मूर्ति के चारों तरफ परिक्रमा करने लगा. हैरानी की बात ये है कि कुत्ता रुका नहीं. वो न तो थका और न ही उसने कुछ खाया. वो लगातार मूर्ति की परिक्रमा करता रहा. जब श्रद्धालुओं ने ये देखा दो वे खुद हैरान हो गए.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. साथ ही आसपास के इलाकों में भी ये खबर तेजी से फैल गई. मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ जुटने लगी. दूर-दराज से लोग इस अनोखे दृश्य को देखने के लिए नंदपुर गांव में पहुंचने लगे. मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में ऐसा दृश्य कभी नहीं देखा. 

कुत्ते के ऊपर बैठा था कबूतर

कुछ लोग इस घटना को आस्था से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ इसे रहस्यमयी घटना मान रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि परिक्रमा कर रहे कुत्ते के ऊपर एक कबूतर बैठा था. वो कबूतर भी कुत्ते के साथ परिक्रमा कर रहा था. कुछ समय बाद अचानक उस कबूतर की मौत हो गई. इसके बाद कुत्ते ने कुछ देर परिक्रमा रोक दी और रोने लगा. कुछ ही देर बाद उसने दोबारा परिक्रमा शुरू कर दी.

अफवाह न फैलाने की अपील

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और अधिकारियों ने मंदिर परिसर का जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय लोगों से पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें और किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. आला-अधिकारियों को भी इस मामले की पूरी जानकारी दी गई है.

MORE NEWS

मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करना होता है शुभ क्यों 4 दिन मनाया जाता है पोंगल का त्योहार? क्या आपने मानुषी छिल्लर का साड़ी में संस्कारी लुक देखा? सनस्क्रीन को डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कारण सेहत के लिए पावर बूस्टर सुपरफूड्स