Chandrashekhar Azad Ravan: PHD स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी सिर्फ़ भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद जिन्हें रावण के नाम से भी जाना जाता है. यौन उत्पीड़न का आरोप नहीं लगा रही हैं. उनका कहना है कि अब वह इन आरोपों को लेकर चंद्रशेखर के ख़िलाफ लड़ेंगी. रोहिणी अभी भी इस बात से नाराज़ हैं कि पुलिस ने अभी तक एफ़आईआर दर्ज नहीं की है. अपने वकील की सलाह पर उन्होंने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया है.
रोहिणी ने क्या कहा?
रोहिणी ने बताया है कि हमने पहली बार 30 जून 2021 को फ़ोन पर बात की थी. मैं स्विट्ज़रलैंड में एक फ़ेलोशिप प्रोग्राम में थी. कुछ महीनों की बातचीत के बाद हम एक-दूसरे के साथ रिश्ते में आ गए. वह मुझसे कहते थे कि उन्हें एक ऐसी लड़की चाहिए जो बहुजन आंदोलन को समझती हो. वह शादी का वादा करते थे और कहते थे कि हर दौर में दलितों के उत्थान के लिए एक जोड़ा आता है. मैं उनसे पहली बार अक्टूबर 2021 में भारत में मिली थी. वह मुझे एयरपोर्ट पर लेने भी आए थे. हम जब भी मिलते थे. भारत में ही मिलते थे. उनके पास पासपोर्ट नहीं था. इसलिए वे विदेश नहीं जा सकते थे. मैं उनसे पिछले सितंबर 2024 में ऑस्ट्रिया में सांसद बनने के बाद मिली थी.
आपने सोशल मीडिया पर लिखा था कि चंद्रशेखर आपसे शराब मंगवाते थे? रोहिणी ने जवाब दिया शराब पीना कोई बड़ी बात नहीं है. विदेश से भारत आने वाला कोई भी व्यक्ति ऐसी मांग करता है. मैंने सोशल मीडिया पर इसका ज़िक्र तभी किया जब चंद्रशेखर ने सार्वजनिक रूप से कहा कि वे शराब नहीं पीते है.
“मेरा मानना है कि लोगों से झूठ नहीं बोलना चाहिए. जब भी मैं भारत आती वे मुझे ब्रांड बताते और मैं उनके लिए वही ले आती थी”
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने कहा कि हमें कुछ न कहने का आदेश दिया गया था. हमने इस मामले में पुलिस से भी बात करने की कोशिश की. मामले की जांच एक महिला इंस्पेक्टर कर रही थीं. जब हमने उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने हमें SHO से बात करने को कहा. जब हमने शिकायत की जांच के बारे में पूछा तो हमें बताया गया मामले के बारे में कुछ भी न कहने का आदेश है.
SHO ने बात करने से साफ इनकार कर दिया. संपर्क करने पर DCP पार्लियामेंट ने जवाब दिया कि उन्हें मामले की कोई जानकारी नहीं है. हालांकि रोहिणी का दावा है कि वह इन सभी अधिकारियों से मिल चुकी हैं और उनसे बात कर चुकी है. इनमें से एक अधिकारी ने उन्हें राजनीतिक दबाव और ऊपर से एफआईआर दर्ज न करने के आदेश के बारे में बताया.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: ‘EC तो क्या भगवान भी…’, Bihar चुनाव से पहले Pappu Yadav की दहाड़