Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > ‘लव मोहम्मद’ पर CM योगी ने चेताया, बोले-‘हिंदू त्योहार आते ही जिनको गर्मी चढ़ जाती है, हम उनकी डेंटिंग पेंटिंग…’

‘लव मोहम्मद’ पर CM योगी ने चेताया, बोले-‘हिंदू त्योहार आते ही जिनको गर्मी चढ़ जाती है, हम उनकी डेंटिंग पेंटिंग…’

cm yogi big statement: श्रावस्ती में मुख्यमंत्री ने दोहराया, "हम सबको सम्मान देंगे, सबको सुरक्षा देंगे, लेकिन अगर किसी ने उस सम्मान, उस सुरक्षा से छेड़छाड़ करने या निर्दोष नागरिकों पर हमला करने की हिम्मत की, तो उसके साथ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल कायम होगी.

Written By: Ashish kumar Rai
Last Updated: September 27, 2025 19:46:43 IST

Cm yogi adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाते हुए एक बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी ने कहा, “कुछ लोग हैं जो शांति और कल्याण को नापसंद करते हैं. जब भी कोई हिंदू त्योहार या उत्सव आता है, तो उनकी गर्मी आने लगती है, और उनकी गर्मी को हम शांत करना जानते हैं. फिर उन्हें शांत करने के लिए हमें डेंटिंग और पेंटिंग का सहारा लेना पड़ता है.”

लेह ह‍िंसा में ‘विदेशी कनेक्‍शन’! LG ने किया बड़ा खुलासा, जानिए क्या बोले?

उनकी गर्मी को शांत करने के लिए हमें डेंटिंग और पेंटिंग का सहारा लेना पड़ता है

एक सभा को संबोधित करते हुए, सीएम ने कहा, “बहनों और भाइयों, आपने देखा होगा कि महापुरुषों का, चाहे उनकी परंपरा कुछ भी हो, सम्मान किया जाना चाहिए. आस्था अंतरात्मा का विषय है, प्रदर्शन का नहीं. जिसकी जो आस्था है, उसे अपनी आस्था के अनुसार अपने कार्यक्रम करने चाहिए, किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी. एक ओर, इस्लाम के अनुयायी मूर्तिपूजा का विरोध करेंगे, लेकिन दूसरी ओर, “आई लव मोहम्मद” के नाम पर, वे आस्था के नाम पर बर्बरता करेंगे.”

योगी ने आगे कहा, “ये लोग आस्था के नाम पर आगजनी करेंगे, आस्था के नाम पर सड़कों पर नागरिकों पर हमला करेंगे, बेटियों की ज़िंदगी बर्बाद करेंगे, व्यवसायों में आग लगाएँगे और पुलिस पर हमला करेंगे. ऐसा करने वालों को मेरा साफ़ संदेश है: अगर तुम हमें छेड़ोगे, तो हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे, और अगर नहीं छेड़ोगे, तो तुम्हें कभी नहीं बख्शा जाएगा.”

अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी- सीएम योगी आदित्यनाथ

श्रावस्ती में मुख्यमंत्री ने दोहराया, “हम सबको सम्मान देंगे, सबको सुरक्षा देंगे, लेकिन अगर किसी ने उस सम्मान, उस सुरक्षा से छेड़छाड़ करने या निर्दोष नागरिकों पर हमला करने की हिम्मत की, तो उसके साथ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल कायम होगी. मैं फिर कहूँगा कि अगर किसी ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने और हंगामा करने की हिम्मत की… तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी…’

‘जिंदा दफन कर दूंगा’, CM Yogi को दे डाली धमकी;  I Love Muhammad विवाद पर मौलाना का Video Viral

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?