Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > इस्लामिक आक्रमण के समय भारत में कितने हिंदू थे? Hindu आबादी को लेकर CM Yogi का बड़ा दावा

इस्लामिक आक्रमण के समय भारत में कितने हिंदू थे? Hindu आबादी को लेकर CM Yogi का बड़ा दावा

CM Yogi on Hindu Population: सीएम योगी ने कहा कि पहले इस्लामी आक्रमण से लेकर उसके बाद के काल तक, यानी सन 100 तक, भारत में हिंदुओं की आबादी 60 करोड़ थी, लेकिन जब हमें आज़ादी मिली, तो हिंदुओं की आबादी घटकर सिर्फ़ 30 करोड़ रह गई.

Written By: Heena Khan
Last Updated: September 24, 2025 08:33:28 IST

CM Yogi: हाल ही में सैकड़ों लोगों के सामने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ऐसा बयान दिया जो हैरान कर देने वाला था. दरअसल, उन्होंने कहा कि इस्लाम के पहले आक्रमण से लेकर उसके बाद के 100 साल तक भारत में हिंदुओं की आबादी 60 करोड़ थी. लेकिन आज़ादी के बाद हिंदुओं की आबादी सिर्फ़ 30 करोड़ रह गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें ऐसा उन्होंने तब बोला जब सीएम योगी स्वदेशी आंदोलन और कृषि पर बोल रहे थे. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि 300 साल पहले हमारा देश एक महान उत्पादक देश था. हम विश्वगुरु थे. लेकिन, यहाँ लोग भाषा, क्षेत्र और जाति के आधार पर बंटे हुए थे.

जानिए और क्या बोले CM Yogi

इतना ही नहीं सीएम योगी ने आगे कहा कि “जिसे आज हम प्राकृतिक खेती कहते हैं, वो हमारी ताकत थी. हमारे किसान यही करते थे. गाय के गोबर और खुरों से मिट्टी मुलायम हुई और उसकी गुणवत्ता में सुधार हुआ. नतीजतन, यहां भरपूर उत्पादन हुआ. सीएम योगी ने इसके बाद कहा कि ऐसा कहा जाता है कि भारत पर पहले इस्लामी हमले के बाद, यानी साल 1100 तक, भारत में हिंदू आबादी 600 मिलियन थी. लेकिन 1947 में आजादी के समय, हिंदू आबादी घटकर सिर्फ 300 मिलियन रह गई थी.

कब घटी हिन्दुओं की आबादी 

सीएम योगी सिर्फ यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि इन 800-900 सालों में हिंदुओं की आबादी बढ़नी या घटनी चाहिए थी. लेकिन हमारी आबादी घट गई. उन्होंने कहा कि हम 60 करोड़ से घटकर 30 करोड़ रह गए. इसके अलावा सीएम योगी ने आगे कहा, हमें न सिर्फ़ विदेशी आक्रांताओं ने मारा, बल्कि हम भूख, बीमारी और तरह-तरह की यातनाओं से भी मरे. इस देश के साथ यही किया गया. विदेशी शासन ऐसा ही होता है. 

क्या Extra Marital Affair में काटनी पड़ती हैं सलाखों के पीछे रातें? पति-पत्नी की धोखेबाजी पर क्या कहता है भारत का कानून

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?