Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > यूपी में DCP के इंस्पेक्शन में दरोगा की हुई बुरी तरह फजीहत, पिस्टल का लॉक खोलने में हुए फेल, देखें वीडियो

यूपी में DCP के इंस्पेक्शन में दरोगा की हुई बुरी तरह फजीहत, पिस्टल का लॉक खोलने में हुए फेल, देखें वीडियो

UP Police Viral Video: यूपी में DCP के इंस्पेक्शन के दौरान, एक सब-इंस्पेक्टर अपनी पिस्टल का लॉक खोलने में जूझता हुआ दिखा. ऐसे में चलिए विस्तार से जानें की पूरी खबर क्या है.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-12-17 21:47:27

UP Police Pistol Lock Issue Viral Video: उत्तर प्रदेश पुलिस का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें गाजियाबाद के दारोगा पिस्टल का लॉक खोलने में जद्दोजहद कर रहे है, लेकिन लॉक है कि खुलने का नाम नहीं ले रहा. इस घटना को देखने के बाद वीडियो पर काफी लोगों ने तरह-तरह के कमेंट कर किये है. DCP के इंस्पेक्शन के दौरान, एक सब-इंस्पेक्टर अपनी पिस्टल का लॉक खोलने में जूझता हुआ दिखा. आइए इस घटना का वीडियो देखें.

DCP के इंस्पेक्शन के दौरान सब-इंस्पेक्टर पिस्टल का लॉक खोलने में फेल हो गया

यह घटना बुधवार को गाजियाबाद के निवाड़ी पुलिस स्टेशन में DCP रूरल सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी के इंस्पेक्शन के दौरान हुई. इंस्पेक्शन के दौरान, उन्होंने हथियारों की भी जांच की और अपने बहादुर अधिकारियों का हुनर ​​देखना चाहा. लेकिन इस दौरान, 2023 बैच का एक सब-इंस्पेक्टर अपनी पिस्टल का लॉक खोलने में फेल हो गया.

मैगज़ीन से मारने के बाद ही लॉक खुला

सब-इंस्पेक्टर काफी देर तक उससे जूझता रहा. उसके साथियों ने भी पीछे से चुपचाप इंस्ट्रक्शन देकर उसकी मदद करने की कोशिश की. लेकिन सब-इंस्पेक्टर को अपने सीनियर ऑफिसर के सामने काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी. कुछ देर जूझने के बाद, सब-इंस्पेक्टर ने पिस्टल की मैगज़ीन से लॉक पर मारा, और तब जाकर वह खुला.

यहां देखें वीडियो

लोग सोशल मीडिया पर मजे ले रहे हैं

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सोचिए, सामने कोई क्रिमिनल हो, और ये शार्पशूटर UP पुलिस वाले अपनी पिस्टल से जूझ रहे हों. तब क्या होगा?

MORE NEWS