Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद में AQI पहुंचा गंभीर श्रेणी में, नर्सरी से लेकर 5वीं तक की क्लास चलेगी ऑनलाइन

दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद में AQI पहुंचा गंभीर श्रेणी में, नर्सरी से लेकर 5वीं तक की क्लास चलेगी ऑनलाइन

Ghaziabad Air Pollution: दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद में भी प्रदूषण का स्तर काफी खराब श्रेणी में पहुंच चुका है, ऐसे में गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल्स ने एक आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि प्री-नर्सरी से क्लास 5 तक की क्लास पूरी तरह से ऑनलाइन होंगी.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-12-14 19:54:52

Ghaziabad AQI Dangerous Level: दिल्ली-NCR के गाजियाबाद में हवा का प्रदूषण खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है. शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की चेतावनियों के बीच, डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल्स ने स्कूलों और कोचिंग सेंटरों के कामकाज को लेकर सख्त आदेश जारी किए हैं. अब प्री-नर्सरी से क्लास 5 तक की क्लास ऑनलाइन चलेंगी, जबकि क्लास 6 से 9 और 11 की क्लास हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन + फिजिकल) में होंगी.

स्कूलों और कोचिंग सेंटरों के लिए नई गाइडलाइंस

बेकाबू हवा के प्रदूषण को देखते हुए, गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल्स ने एक आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि प्री-नर्सरी से क्लास 5 तक की क्लास पूरी तरह से ऑनलाइन होंगी. क्लास 6 से 9 और क्लास 11 की क्लास हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन + फिजिकल) में होंगी. इसके अलावा, सभी स्कूलों (सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल, CBSE, ICSE, संस्कृत बोर्ड, मदरसा बोर्ड और अन्य से जुड़े) और कोचिंग सेंटरों को इन आदेशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.

क्या है एक्सपर्ट्स का कहना?

एक्सपर्ट्स के अनुसार, धूल, कचरा जलाने और गाड़ियों से निकलने वाला धुआं इन बढ़ते लेवल के मुख्य कारण हैं. हालांकि नगर निगम ने छिड़काव और कंट्रोल के कुछ प्रयास किए, लेकिन इसका असल असर न के बराबर रहा. कंस्ट्रक्शन साइट्स और फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की मॉनिटरिंग ज़्यादातर कागज़ी कार्रवाई तक ही सीमित दिखी. अब बच्चों और बुजुर्गों को घर के अंदर मास्क पहनने, एयर प्यूरीफायर इस्तेमाल करने और बाहर कम से कम समय बिताने की सलाह दी गई है.

गाजियाबाद की हवा की क्वालिटी कब खराब हुई?

दिल्ली-NCR में GRAP-4 लागू होने से पहले ही, गाजियाबाद की हवा की क्वालिटी खतरनाक लेवल पर पहुंच गई थी. पिछले एक हफ्ते में AQI चार्ट में लगातार बढ़ोतरी देखी गई:
8 दिसंबर: 270 (बहुत खराब)
9 दिसंबर: 275 (बहुत खराब)
10 दिसंबर: 300 (गंभीर)
11 दिसंबर: 320 (गंभीर)

MORE NEWS