785
Affordable flats in Delhi NCR: दिल्ली-NCR में रहने और काम करने वालों के लिए अपना घर खरीदना अक्सर महंगा सौदा साबित होता है. मगर अब गाजियाबाद में ऐसे लोगों का सपना पूरा होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद (UPAVP) ने सिद्धार्थ विहार में एक नई हाउसिंग स्कीम लॉन्च की है, जो किफायती दरों पर आधुनिक फ्लैट उपलब्ध कराएगी.
क्या हैं योजना की खासियत?
इस स्कीम के तहत सीमित संख्या में 1 बीएचके फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिनकी कीमत 36.38 लाख रुपये से शुरू होती है. फ्लैट्स का आकार 63.59 से 64.77 वर्ग मीटर के बीच रखा गया है. गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार क्षेत्र को इसलिए चुना गया है क्योंकि यह दिल्ली से जुड़ा हुआ है और यहां की कनेक्टिविटी व सुविधाएं छोटे परिवारों और मिडिल क्लास खरीदारों को आकर्षित करती हैं.
क्या हैं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया?
योजना का रेरा नंबर UPRERA PRJ11354 है. आवेदन करने के लिए खरीदारों को फ्लैट की कुल कीमत का 5% राशि रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में जमा करनी होगी. भुगतान आरटीजीएस, एनईएफटी या ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है. सभी दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद सफल आवेदकों को आवंटन पत्र जारी होगा.
खरीदारों के लिए खास ऑफर
परिषद ने एक आकर्षक ऑफर भी पेश किया है. अगर आवेदक रजिस्ट्रेशन के 60 दिन के भीतर पूरा भुगतान एकमुश्त करता है, तो उसे फ्लैट की कुल कीमत पर 5% की छूट मिलेगी. हालांकि, यह सुविधा सिर्फ एकमुश्त भुगतान करने वालों को ही दी जाएगी.
आवेदन की अंतिम तिथि और आवंटन
इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर तय की गई है. चूंकि फ्लैट्स की संख्या बहुत सीमित है, इसलिए जल्दी आवेदन करना ही समझदारी होगी. अगर किसी श्रेणी में आवेदन अधिक आते हैं, तो आवंटन लॉटरी प्रणाली के आधार पर किया जाएगा. वहीं, असफल आवेदकों को जमा राशि 30 दिन के भीतर बिना किसी कटौती और बिना ब्याज के लौटा दी जाएगी.
क्या हैं नियम और शर्तें?
- एक व्यक्ति केवल एक ही रजिस्ट्रेशन कर सकता है.
- पति-पत्नी संयुक्त रूप से आवेदन कर सकते हैं.
- फ्लैट्स का उपयोग केवल आवासीय उद्देश्य से ही किया जाएगा.
- कब्जा तभी मिलेगा जब पूरा भुगतान, स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्री शुल्क जमा हो जाएंगे.
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है.
- आवेदन UPAVP की आधिकारिक वेबसाइट (www.upavp.in) पर ऑनलाइन किया जा सकता है.