तबीयत बिगड़ने पर लें गए अस्पताल
श्रीप्रकाश जायसवाल का राजनीतिक सफर
2004 में बने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
आखिरकार, 2014 में, BJP को उन्हें हराने के लिए अपने पूर्व राष्ट्रीय उम्मीदवार डॉ. मुरली मनोहर जोशी को मैदान में उतारना पड़ा. श्रीप्रकाश जायसवाल 2014 का चुनाव हार गए. इसके बाद, 2019 में उन्हें सत्यदेव पचौरी ने हराया. उन्होंने 2024 का चुनाव नहीं लड़ा और उनकी जगह आलोक मिश्रा ने चुनाव लड़ा. 25 सितंबर, 1944 को जन्मे श्रीप्रकाश जायसवाल ने DAV कॉलेज से पढ़ाई की. उन्होंने कानपुर को श्रमिक शक्ति और उद्योग नगरी जैसी ट्रेनें दीं. COD ब्रिज भी उन्हीं की देन है.